mynation_hindi

ऋतिक ने Ex-Wife को लिखा इमोशनल नोट, शेयर की तस्वीरें

Published : Nov 26, 2018, 04:08 PM IST
ऋतिक ने Ex-Wife को लिखा इमोशनल नोट, शेयर की तस्वीरें

सार

ऋतिक ने अपने उन पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है जब सुजैन और वह एक साथ अपने परिवार के साथ हंसी खुशी रहा करते थे थे।

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान को तलाक लिए 4 साल हो गए हैं। लेकिन लगता है तलाक के बाद ऋतिक बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है उनके लिखे हुए नोट से जो कि ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है।  

ऋतिक ने अपने उन पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है जब सुजैन और वह एक साथ अपने परिवार के साथ हंसी खुशी रहा करते थे थे। ऋतिक ने अपने पोस्ट में लिखा है,'’यहां मेरी सबसे करीबी दोस्त (मेरी पूर्व पत्नी भी) सुजैन हैं, जो मेरे और हमारे बेटों के पलों को कैमरे में कैद कर रही हैं...यह अपने आप में एक पल है।’’

ऋतिक ने आगे लिखा,’’यह हमारे बच्चों को एक कहानी बताता है। यह दुनिया एक लाइनों और विचारों से अलग है, बावजूद उसके एकजुट होना संभव है। आप लोगों के रूप में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और फिर भी अविभाजित रह सकते हैं। यहां एक और एकजुट, सहनशील, साहसी, मुक्त और प्रेमपूर्ण दुनिया है। यह सब घर पर शुरू होता है।'’

ऋतिक और सुजैन के दो बेटे रिधान और रिहान हैं। शादी के 14 साल बाद 2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन अलग हो गए थे। दोनों का तलाक भले ही हो गया हो लेकिन अभी भी दोनों अच्छे दोस्त हैं और अक्सर एक साथ दिखाई देते रहे हैं। 

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में संजय ने ऋतिक सुजैन को लेकर कहा था- "यह दुखद है। शादी को अब उस तरह से सेलिब्रेट नहीं किया जाता है जैसा पहले किया जाता था। एक समय ऐसा था जब शादी जन्म-मरण का हिस्सा होती थी।'‘

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....