बन गया शादी का जोड़ा, हो गई तैयारी, दुल्हन बनने जा रही कंगना रनौत !

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 23, 2024, 11:56 AM IST
बन गया शादी का जोड़ा, हो गई तैयारी, दुल्हन बनने जा रही कंगना रनौत !

सार

Kangana Ranaut Husband: कंगना रनौत आज 37 साल की हो गई हैं। वही बथर्ड के दिन आई मीडिया रिपोर्ट्स ने खलबली मचा दी है। दरअसल, दावा किया जा रही हैं धाकड़ क्वीन जल्द दुल्हन बनने जा रही हैं। 

Kangana Ranaut Birthday Special: बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 23 मार्च को 37वां जन्मदिन मना रही हैं लेकिन उनके बर्थडे से ज्यादा चर्चा एक्ट्रेस की शादी की हो रही है। जल्द ही कंगना की डोली उठने वाली है ये हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा दवा कुछ मीडिया रिपोर्टस में जोरों शोरों से किया जा रहा है। अब ये बात से किसी से छिपी नहीं है कि फेवरेट कंगना को दुल्हन बनने का सपना फैंस कई सालों से देख रहे है लेकिन तमाम अफेयर्स और डेटिंग के बाद भी एक्ट्रेस को सपनों का राजकुमार नहीं मिला था लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी लाइफ में परफेक्ट मैन की एंट्री हो चुकी है जिसकी तलाश वो कर रही है अब वह फाइनली लाइफ प्लानिंग कर चुकी हैं।

कंगना ने दिया शादी के जोड़े का ऑर्डर

रिपोर्ट्स में दावा तो ये भी किया जा रहा है कि कंगना ने शादी के जोड़े का भी आर्डर दे दिया है। एक्ट्रेस जिस डिजाइनर से लहंगा डिजाइन करवा कर रही हैं वह बॉलीवुड में ज्यादा फेमस नहीं है। उन्होंने हर चीज प्राइवेट रखने की कोशिश की है। बहरहाल अभी तक इन दावों पर कंगना रनौत की ओर से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है और न ही उन्होंने कोई ऑफिशियल बयान दिया है। ऐसे में फैंस को इंतजार को एक्ट्रेस की स्टेटमेंट का बेसब्री से इंतजार है। 

शादी पर कंगना रनौत ने की खुलकर बात

कंगना रनौत हर टॉपिक पर खुलकर बात करते हुए बेबाक राय रखती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी पर भी बात की थी। कहा था कि वह हमेशा से खुद का परिवार चाहती हैं। ये लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी। मेरा भी घर-परिवार बसाने का सपना है चूकि मैं पारिवारिक पर्सन हूं। मैं शादी को अहम मानती हैं और आने वाले 5 सालों ये हो जाएगा। अरेंज हो या लव फर्क नहीं पड़ता लेकिन शादी अटूट रिश्ता ह। जिसे निभाना लड़का-लड़की दोनों की जिम्मेदारी है। 

ये भी पढ़ें- Birthday Special: जब ‘क्वीन’ कंगना रनौत के बयानों ने मचाया बवाब, Twitter तक को करना पड़ा था अकाउंट Suspend...

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर