mynation_hindi

Birthday Special: जब ‘क्वीन’ कंगना रनौत के बयानों ने मचाया बवाब, Twitter तक को करना पड़ा था अकाउंट Suspend...

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 22, 2024, 04:26 PM ISTUpdated : Mar 22, 2024, 04:27 PM IST
Birthday Special: जब ‘क्वीन’  कंगना रनौत के बयानों ने मचाया बवाब, Twitter तक को करना पड़ा था अकाउंट Suspend...

सार

Kangana Ranaut's Birthday 2024 : एक्ट्रेस कंगना रनौत की दमदार भूमिकाओं ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई वहीं उनके बेबाक बयानों ने कई बार फैंस को गुस्सा भी दिलाया। हाल ही में कंगना की फिल्म न देखने वालों को एंटी सोशल तक करार दे दिया था। जानिए कंगना रनौत के विवादित बयानों के बारे में।  

Kangana Ranaut's Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत 23 मार्च को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। कंगना रनौत की एंक्टिग की जहां हर तरफ तारीफ होती है वहीं उनके बेबाक बयान कॉन्ट्रोवर्सी पैदा कर देते हैं। राजनीति हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री, कंगना रनौत किसी को भी नहीं छोड़ती हैं। आइए जानते हैं कंगना रनौत की उन कंट्रोवर्सी के बारे में जिनके कारण उन्हें लोगों को गुस्सा झेलना पड़ा।

अध्ययन सुमन लगा चुके हैं मारपीट के आरोप

कंगना रनौत आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने में बहुत मेहनत लगती है। सफल एक्ट्रेस बनने के बाद भी कंगना के जीवन में कॉन्ट्रोवर्सी बनी रही। कंगना के बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने उन पर मारपीत के आरोप तक लगाए थे। इस बात से कंगना के फैंस को काफी बुरा लगा था। 

जब Twitter ने कंगना रनौत का अकाउंट कर दिया था बंद

 बंगाल में भड़काऊ ट्वीट के बाद Twitter ने कंगना का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। करीब देढ़ साल बाद कंगना कनौत ट्विटर पर वापस आ पाई थी। ये पहला मामला नहीं है जब कंगना ने भड़काऊ बयान दिया हो। 

तापसी पन्नू को बता चुकी हैं सस्ती डुप्लीकेट

कंगना रनौत और एक्ट्रेस तापसी पन्नू की कंट्रोवर्सी के बारे में कौन नहीं जानता है। कंगना कई बार तापसी पन्नू को अपनी सस्ती कॉपी बता चुकी हैं। इस बात पर तापसी पन्नू ने कोई खास रिएक्शन नहीं दिया था। वहीं तापसी ने तो यहां तक कहा था कि अगर कंगना से कभी सामना हुआ तो वो इस बारे में जरूर बात करेंगी। 

नोपोटिज्म को लेकर कंगना करन जौहर पर कर चुकी हैं कई बार वार

कंगना रनौत नेपोटिज्म के मुद्दे में बेबाक बोलती नज़र आती हैं। उन्होंने तो करन जौहर को नेपोटिज्म फैलाने के लिए जिम्मेदार तक बताया। कंगना कहती हैं कि बॉलीवुड में मूवी माफिया काम करता है और आउटसाइडर को दबाने की कोशिश करता है। 

जब ऋतिक रोशन को कह दिया था सिली एक्स

एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन को सिली एक्स कह दिया था। इसके बाद तो मामला मानों बढ़ता ही चला गया हो।  ऋतिक रोशन ने कई ईमेल्स रिवील किए थे जो कंगना की तरफ से भेजे गए थे। बाद में कंगना ने कहा कि उसने मेरा मेल हैक कर खुदको ही मेल भेजे हैं। 

ये भी पढ़ें:Unbelievable: कुछ सालों में ही सारा अली खान की फीस में हुआ 1300% का ग्रोथ, नई फिल्म के लिए किया इतना...
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद