धमाकेदार आइटम सांग है फिल्में हिट कराने का फॉर्मूला

Published : Sep 19, 2018, 09:29 AM IST
धमाकेदार आइटम सांग है फिल्में हिट कराने का फॉर्मूला

सार

बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड चालू हो गया है। वो है आइटम सांग्स या डांस नम्बर का। इस तरह के गाने अकेले फिल्म हिट करा देते हैं

बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड चालू हो गया है। वो है आइटम सांग्स या डांस नम्बर का। इस तरह के गाने अकेले फिल्म हिट करा देते हैं। कई बार तो फिल्मों से ज्यादा उसके आइटम सांग्स की चर्चा होती है।
वैसे तो बॉलीवुड में यूं तो कई आइटम सांग्स हैं लेकिन कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिल चुरा लिए हैं। इसकी वजह हैं आईटम सांग कर रही अभिनेत्री की अदाएं और उनके डांस मूव्स। बॉलीवुड में आइटम सांग्स क्वीन मलाइका अरोड़ा को कहा जाता है लेकिन और भी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने डांस मूव्स से सबको अपना दीवाना बनाया हुआ है। तो चलिए आज हम आपको दिखाएंगे वह बॉलीवुड सांग्स जो बेहद मशहूर हैं, न सिर्फ अपने म्यूजिक के लिए बल्कि आइटम सांग्स कर रही अभिनेत्री कि वजह से भी।

1. लैला मैं लैला

2. हसीनों का दीवाना

3. कमरिया

4. दिलबर

5. ट्रिप्पी ट्रिप्पी

6. हैलो-हैलो

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर