जलोटा के नए अफेयर से मीमस्तान में आया सैलाब

Published : Sep 19, 2018, 09:29 AM IST
जलोटा के नए अफेयर से मीमस्तान में आया सैलाब

सार

बिग बॉस कि एंट्री पर ही अनूप जलोटा और उनकी पार्टनर जसलीन मथारू ने अपने रिलेशन का खुलासा करके किया सबको हैरान कर दिया जिसके बाद अब इन दोनों पर खूब मीम बन रहे हैं। 

सुपरस्टार सलमान खान का शो बिग बॉस बीते रविवार को ऑन एयर हो गया है। इस बार का सीजन पहले से ही काफी चर्चा में बना हुआ था। सीजन 12 की शुरूआत काफी धूमधाम के साथ हुई और साथ ही एक ऐसी बात सामने आई जिसको सुन कर सब शॉक्ड हो गए थे। दरअसल इस बार बिग बॉस में सबसे दिलचस्प जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा की है, जो अपनी शिष्या जसलीन के साथ बिग बॉस के घर में शामिल हुए। अनूप और जसलीन की उम्र में 37 साल का अंतर है। अब इनके रिलेशन की बात सुनकर सभी हैरान हो गए है। इस जोड़ी के उपर खूब मीम बनाए जा रहे हैं,जिनको देखकर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे।

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर