mynation_hindi

शादी से पहले सौतन संग रहने लगी थीं श्रीदेवी, बोनी कपूर को हुआ दूसरी शादी का पछतावा ?

Anshika Tiwari |  
Published : Apr 01, 2024, 02:13 PM IST
शादी से पहले सौतन संग रहने लगी थीं श्रीदेवी, बोनी कपूर को हुआ दूसरी शादी का पछतावा ?

सार

Boney Kapoor and Sridevi: दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर बी टाउन के कभी पॉपुलर कपल हुआ करते थे लेकिन अब एक्ट्रेस दुनिया में नहीं है। इसी बीच बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में श्रीदेवी से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं। 


इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड आइकॉन श्री देवी (Sridevi) भले दुनिया में ना हो लेकिन आज भी वह फैंस की यादों में जिंदा है। उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने लोग आज भी हैं। वहीं जब बात श्रीदेवी की आती है तो बोनी कपूर (Boney Kapoor) से लेकर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) तक इमोश्नल हो जाते हैं। अब इंटरव्यू में बोनी ने एक्ट्रेस से जुड़े कई किस्से शेयर किए और बताया कि उन्हें श्रीदेवी से शादी करने के लिए कितने पापड़ बेलने बड़े थे यहां तक उनकी  मां ने एक बार राखी भी बंधवा दी थी। बिना शादी के ही श्रीदेवी सौतन मोना के साथ रहती थीं। 

बोनी कपूर को दूसरी शादी करने का मलाल

बता दें, श्रीदेवी से शादी करने के लिए बोनी कपूर ने पहली पत्नी मोना को धोखा दिया था और उन्हें तलाक दे दिया था। ये बात मोना भी जानती थी। इस बार अब बोनी ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा,"मैं हमेशा से रिलेशनशिप में ईमानदार था मैं मोना से प्यार करता था लेकिन जब श्रीदेवी जिंदगी में आई तब सबकुछ बदल गया और मैं उनसे प्यार कर बैठा ये शायद उस प्यार से कहीं ज्यादा था। मोना को इस बारे में सब जानती थी। मुझे पता था कि ये गलत है लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था क्योंकि ये मैरी फीलिंग्स थी और श्रीदेवी भी मुझसे प्यार करती थी,उस वक्त अर्जुन और अंशुला बहुत छोटे थे। अर्जुन काफी वक्त मुझसे नाराज भी था। उसका गुस्सा जायज था मैंने उसकी मां के साथ जो किया वो ठीक नहीं था। मैंने उसे स्पेस दिया और अब सब ठीक है लेकिन कभी-कभी मुझे बहुत गिल्टी फील होता है। श्रीदेवी हमेशा मेरी यादों में रहेंगी और जबतक मैं जिंदा हूं तक उन्हें याद करता रहूंगा।"

1996 में बोनी कपूर ने रचाई थी दूसरी शादी

बोनी कपूर और श्रीदेवी के प्यार के चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में थे। हर कोई जानता थे। दोनों का इश्क परवान चढ़ गया है। वहीं बोनी कपूर पहले से शादीशुदा होकर दो बच्चों के बाप थे,जिसके बाद भी श्रीदेवी ने बोनी को जी टूटकर चाहा था और उनपर सौतन का ठप्पा लगा था। यही वजह थी कि मौना शौरी के निधन पर बेटे अर्जुन ने श्रीदेवी को सालों तक मां का दर्जा नहीं दिया था। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जाता है श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो गई थीं। उन्होंने कुछ महीनों बाद ही बेटी जाह्नवी को जन्म दिया था। जबकि 2000 में दूसरी बेटी खुशी कपूर का जन्म हुआ था। 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद