mynation_hindi

गर्लफ्रेंड के लिए Imran Khan ने किराए पर लिया करन जौहर का घर,हर महीनें देने होंगे लाखों

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 31, 2024, 07:40 PM IST
गर्लफ्रेंड के लिए Imran Khan ने किराए पर लिया करन जौहर का घर,हर महीनें देने होंगे लाखों

सार

Imran khan Lekha Washington Relationship: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वह लेखा वाशिंगटन संग रिलेशन में है। इसी बीच लिवइन के लिए उन्होंने बड़ा से अपार्टमेंट किराए पर लिया है जिसकी कीमत हैरान कर देगी। 

इंटरटेनमेंट डेस्क। आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान की शादी तो सबको यादी होगी। जहां खान फैमिली की ज्यादातर लोगों ने हिस्सा लिया था पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरी थीं एक्टर इमरान खान (Imran Khan) ने। वह वेडिंग सेरेमनी में कथित गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन (Lekha Washington) तक नजर आए थे। जिसके बाद दोनों के लव अफेयर की चर्चाएं हो रही थीं। अब इसी बीच रिपोर्ट में दावा किया जा रहा कि एक्टर ने लेखा संग लिवइन में रहने के लिए  ब्रांदा में करन जौहर (Karan Johar) का अपार्टमेंट किराये पर लिया है। जिसका महीने का किराया लाखों में है। 

लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे इमरान 

बता दें, इमरान ने लेखा वाशिंगटन को डेट करने का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था कि सच मैं और लेखा दोस्त से बढ़कर हैं। मैं तलाकशुदा हैं और 2019 से अकेला रह रहा हूं। लाइफ में आगे बढ़ने का हक हर किसी को है। सोशल मीडिया पर जबसे लेखा के बारे में लोगों को पता चला है तबसे वह उसे ट्रोल कर रहे हैं और घर तोड़ने वाली कह रहे हैं। मुझे ये सुनकर बहुत दुख होता है और गुस्सा भी आता है क्योंकि ये पूरी तरह से गलत है। 

एक बेटी के पिता हैं इमरान खान

गौरतलब है,इमरान खान का 2019 में अवंतिका मलिक से तलाक हो गया था। दोनों ने 2011 में शादी रचाई थी। वह एक बेटी इमारा के माता-पिता हैं। समय के साथ दूरियां बढ़ती गईं और कपल के बीच बात तलाक तक पहुंच गई। वहीं डिवोर्स के बाद वह लेखा के कॉन्टेक्ट में आए थे। Covid-19 के वक्त वह और लेखा ज्यादा करीब आए थे ये लगभग तलाक के ढेड़ साल बाद हुआ था। फिलहाल इमरान जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अपनी लेडी लव के साथ रहने के लिए तैयार हैं। इसके लिए वह 9 लाख रुपए का किराया हर महीने देंगे। 

ये भी पढ़ें-  चोपड़ा सिस्टर्स के रिश्तों में दरार ! Priyanka Chopra से परिणीति ने बनाई दूरी

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....