करण जौहर को आए फोन से खुला रणवीर की वेडिंग ड्रेस का राज

Published : Nov 05, 2018, 11:42 PM IST
करण जौहर को आए फोन से खुला रणवीर की वेडिंग ड्रेस का राज

सार

करण जौहर को इडिया गॉट टैलेंट के सेट पर फोन आया है और उनसे रणवीर के कपड़ो के बारे में बात होने लगी। फोन पर यह बात हो रही है कि रणवीर जिद कर रहे हैं कि वह शादी में लहंगा पहनेंगे।

इस बात से सब वाकिफ है कि अभिनेत्री दीपिका और अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी 14-15 नवंबर को रखी गई है और साथ ही शादी से पहले की रस्में भी शुरू हो गई है। हाल ही में रणवीर की हल्दी रस्म की और दीपिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई थी।

यहां क्लिक कर के देखिए, रणवीर सिंह की हल्दी रस्म की तस्वीरें

इसी के चलते फैंस शादी का और शादी में दीपिका-रणवीर का क्या लुक रहेगा इसका बेसब्री से इंतजार है।

बात करें दीपिका के ड्रेसिंग सेंस की तो वह हमेशा से ही लोगों को काफी पसंद आया है। लेकिन बात करें रणवीर सिंह के ड्रेसिंग सेंस की तो इस बात से सब वाकिफ है कि उनका ड्रेसिंग सेंस औरों से कुछ हट कर है।

रणवीर के कपड़ों को लेकर अकसर मीम्स भी बनते हैं और ऐसा हो भी क्यों न? रणवीर इतने सतरंगी कपड़े जो पहनते है। रणवीर कई बार ऐसे कपड़ो में स्पॉट हुए है जो किसी ने न पहले कभी देखे होंगे न कभी पहनने की सोचे होंगे। ऐसे में फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वह अपनी शादी में क्या पहनेंगे?

इसी बीच अब करण जौहर को इडिया गॉट टैलेंट के सेट पर फोन आया है और उनसे रणवीर के कपड़ो के बारे में बात होने लगी। फोन पर यह बात हो रही है कि रणवीर जिद कर रहे हैं कि वह शादी में लहंगा पहनेंगे। आप खुद ही देख लिजिए-

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर