mynation_hindi

दिलीप कुमार की तबीयत फिर बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:45 AM IST
दिलीप कुमार की तबीयत फिर बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

सार

मुंबई के लीलावती अस्पताल में दिलीप कुमार को भर्ती करवाया गया है, डाक्टरों का कहना है खतरे कि कोई बात नहीं है।    

बॉलीवुड लीजेन्ड दिलीप कुमार की तबीयत फिर से अचानक बिगड़ गई है। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
इससे पहले भी दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी।

94 साल के दिलीप कुमार लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं। इससे पहले वह अगस्त 2017 में किडनी इन्फेक्शन के कारण उन्हें तकरीबन एक हफ्ते तक अस्पताल में रखा गया था। नवम्बर 2017 में भी उन्हें माइल्ड निमोनिया हो गया था। डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी थी।    

दिलीप कुमार ने अपने 6 दशक लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने ज्वार-भाटा, गंगा-जमुना, अंदाज, दाग, देवदास,आजाद, नया दौर, मधुमति, कोहिनूर, राम और श्याम जैसी फिल्मों में काम किया है।
दिलीप कुमार के करियर की सबसे सफल फिल्म मुगल ए आज़म थी, इस फिल्म से उन्हें फिल्मी दुनिया में खूब सफलता मिली थी।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....