mynation_hindi

पाकिस्तानी सिंगर पर भड़कीं लता ताई

Published : Sep 09, 2018, 12:44 AM IST
पाकिस्तानी सिंगर पर भड़कीं लता ताई

सार

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को लता मंगेशकर ने सुनाई खरी-खोटी, पुराने गानों को रिमिक्स करके गाने की बात से है नाराज़

पुराने सुपरहिट गानों की लोकप्रियता का इस्तेमाल करके नए गाने तैयार करना और उसे अपना हिट करार देना, यह बॉलीवुड का नया ट्रेंड है। इसमें आगे रहते हैं पाकिस्तानी सिंगर। उन्हीं में से एक आतिफ असलम ने एक ऐसी ही हिमाकत की है। जिसको लेकर लीजेन्ड्री स्वर कोकिला लता मंगेशकर का भी गुस्सा भड़क गया।

वैसे तो लता ताई ज्यादा बोलने से परहेज करती हैं। लेकिन आतिफ असलम की इस हरकत ने उन्हें भी गुस्सा दिला दिया। हाल ही आतिफ असलम ने अपकमिंग फिल्म 'मितरों' के लिए एक गाना गाया है। यह गाना फिल्म 'पाकीजा' का 'चलते-चलते यूं ही कोई' का रिमिक्स है। इस गाने को तनिष्क बाग्ची ने लिखा है। गाना रिलीज हो चुका है।

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर से जब इस गाने के बारे में पूछा गया तो वह बेहद भड़क गईं और उन्होंने कहा, 'मैं इस गाने को सुनना तक नहीं चाहती हूं। यह रिमिक्स का जो ट्रेंड चला है वो मुझे दुखी करता है। किसी का भी गाना उठा लेते हैं । इसमें क्रिएटिविटी कहां है। क्लासिकल गाने में हेर-फेर कर देना ठीक नहीं है। मैंने तो यह भी सुना है कि गाने के बोल तक बदल दिए जाते हैं।

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....