mynation_hindi

ठाकरे: निर्देशक सुजीत सरकार ने नवाज के किरदार को बताया ‘टाइगर’

Published : Jan 24, 2019, 07:13 PM IST
ठाकरे: निर्देशक सुजीत सरकार ने नवाज के किरदार को बताया ‘टाइगर’

सार

सुजीत ने नवाज की तारीफ करते हुए टि्वटर पर लिखा है कि, ‘’फिल्म ‘ठाकरे’ दिखाती है कि कैसे एक कलाकार पावरफुल लीडर बनता है। फिल्म बोल्ड और पावरफुल है। नवाज टाइगर की तरह गरजते उम्दा कलाकार नजर आए हैं। संजय राउत और आरके पांडे को बधाई।‘’

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ जल्द ही लेकर आ रहे हैं। फिल्म ‘ठाकरे’ भी बिल्कुल ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की तरह ही खास चर्चा में बनी रही है। 

इस फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार नवाज निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद जितनी तारीफ फिल्म की कहानी कि की जा रही थी उतनी ही तारीफ फैंस नवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। उनकी इस भूमिका को काफी सराहा जा रहा है। नवाज का पहनावा और हावभाव ठीक बाल ठाकरे की तरह नजर आ रहा है।

पीकू और पिंक जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर निर्देशक सुजीत सरकार ने नवाज की तारीफ करते हुए कहा कि ‘’नवाज एक टाइगर की तरह है।‘’

सुजीत ने नवाज की तारीफ करते हुए टि्वटर पर लिखा है कि, ‘’फिल्म ‘ठाकरे’ दिखाती है कि कैसे एक कलाकार पावरफुल लीडर बनता है। फिल्म बोल्ड और पावरफुल है। नवाज टाइगर की तरह गरजते उम्दा कलाकार नजर आए हैं। संजय राउत और आरके पांडे को बधाई।‘’

सुजीत के इस ट्वीट के बाद नवाज ने जवाब देने में देरी नहीं की और तूरंत लिखा-‘’इस सराहना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।‘’ बता दें हाल ही में नवाज और अमृता राव दिल्ली फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने रोल के चैलेंज बताए थे। अमृता राव फिल्म में बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे की भूमिका निभा रही हैं। 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....