मनोज कुमार ने कंगना रनौत को लेकर विचार साझा किए हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म लगातार काफी चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म रानी लक्ष्मीबाई की जीवन पर आधारित है।
हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री के भारत यानि कि मनोज कुमार भी पहुंचे थे। उन्होंने फिल्म 'मणिकर्णिका' को देखकर अपने विचार साझा किए और कंगना के लिए कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन कंगना के लिए तो गर्व की बात है ही लेकिन उनके फैंस के लिए भी काफी शान की बात है।
मनोज कुमार ने कहा कि, 'मणिकर्णिका' फिल्म बहुत अच्छी बनी है। इस फिल्म के साथ इतिहास के पन्नों में सोई हुई रानी लक्ष्मीबाई फिर लोगों के सामने आ जाएंगी। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कंगना रनौत पूरी फिल्म में इस बात का एहसास दिलाती हैं कि रानी लक्ष्मीबाई का किरदार करने के लिए ही वह बनी थीं। कंगना की तारीफ करते हुए मनोज कुमार ने कहा कि फिल्म को कंगना ने पूरी तरह से जिया है और महारानी लक्ष्मीबाई के किरदार को बखूबी निभाया है।
मनोज ने आगे कहा, ‘’कंगना रनौत ने फिल्म 'मणिकर्णिका' में न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि डायरेक्शन भी किया है। यह उनकी सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है, जिससे उन्हें भी काफी अपेक्षाएं हैं। साथ ही उम्मीद है कि लोगों को फिल्म पसंद आएगी।‘’
यह भी पढ़िए: कंगना: करणी सेना ने परेशान किया तो वो जान ले ‘मैं भी राजपूत हूं’, एक-एक को बर्बाद कर दूंगी!
बता दें यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में कंगना के साथ अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी, जीसू सुरेश ओबराय जैसे कई कलाकार दिखाई देंगे।