mynation_hindi

Election 2019: अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट से अफवाहों पर लगाई रोक

Published : Apr 22, 2019, 06:01 PM ISTUpdated : Apr 22, 2019, 06:06 PM IST
Election 2019: अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट से अफवाहों पर लगाई रोक

सार

अक्षय कुमार ने अपने एक ट्वीट के बाद से ही फैंस के बीच खलबली मचा दी थी। अक्षय के ट्वीट के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं। 

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को घोषणा की कि वह एक ‘‘अज्ञात एवं अपरिचित’’ क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं और इसस ट्वीट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके राजनीति में आने के कयास लगने शुरू हो गए। 

अभिनेता ने हालांकि इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही इन अटकलों को खारिज भी कर दिया।

विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्में करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था,‘‘एक अज्ञात एवं अपरिचित क्षेत्र में प्रवेश कर रहा हूं। कुछ ऐसा करने जा रहा हूं जो पहले कभी नहीं किया। उत्सुक एवं बेचैन हूं। आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें।’’ 

सुबह यह ट्वीट करने के बाद अभिनेता ने अपने दूसरे ट्वीट में राजनीति में आने की अटकलें तो खारिज कर दीं लेकिन रहस्य कायम रखा।

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे पहले ट्वीट को लेकर मिली सभी प्रतिक्रियाओं का आभारी हूं। मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।’’ इसके साथ ही अभी तक अभिनेता के ट्वीट को लेकर रहस्य कायम है। 

बात करें अक्षय की अपकमिंग फिल्मों की तो वह इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। अभी हाल ही में अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ ने भी दर्शकों के मन को पूरी तरह से जीत लिया था। फिल्म में अक्षय की एक्टिंग दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। ‘केसरी’ ने 150 करोड़ से भी ऊपर कमाई की है। 
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद