mynation_hindi

ईशा गुप्‍ता ने हार्दिक पंड्या से शादी के टॉपिक पर तोड़ी चुप्पी

Published : Aug 5, 2018 11:59 AM
ईशा गुप्‍ता ने हार्दिक पंड्या से शादी के टॉपिक पर तोड़ी चुप्पी

सार

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्‍ता ईशा ने ट्वीट कर के बताया की शादी करेंगी हार्दिक से या नहीं...?

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्‍ता इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई है। चर्चाओं में बने रहने का कारण उनकी कोई फिल्म या कोई म्यूजिक एल्बम नहीं है बल्की ईशा का चल रहा हार्दिक पंड्या के साथ अफेयर है। हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के ऑलराउंडर है और ऐसे में बॉलीवुड की अभिनेत्री के साथ अफेयर होने के बाद चर्चाओं में होना लाज़मी है। दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ देखा गया है ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि यह दोनों शादी कब करेंगे?

ईशा से जब हार्दिक से शादी करने को लेकर बार-बार सवाल पुछे गये तो ईशा ने अपनी चुप्‍पी तोड़ी ही दी। उन्‍होंने ट्वीट करके इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से शादी नहीं करने जा रही हैं।

 

बता दें हार्दिक का अफेयर कोई पहली दफा सुर्खियों में नहीं आया है। बल्कि इससे पहले भी हार्दिक का बॉलिवुड की अन्य अभिनेत्रीयों के साथ अफेयर रहा है। इसमे  उर्वशी रौतेला, एली अवराम और अब ईशा गुप्ता का नाम शामिल है।

अब देखना यह है हार्दिक और ईशा का रिश्ता शादी तक पहुंचता है या नहीं। चलिए अब जो भी हो, पता तो चल ही जाएगा।

 

PREV