पाकिस्तान में हुई फिल्म 'मुल्क' बैन, फिल्म के निर्देशक ने जताई नाराज़गी

MyNation Hindi  
Published : Aug 03, 2018, 07:47 PM IST
पाकिस्तान में हुई फिल्म 'मुल्क' बैन, फिल्म के निर्देशक ने जताई नाराज़गी

सार

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। लेकिन इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है  

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' शुक्रवार को रिलीज हो गई है। लेकिन इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। जिसके बाद फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने इस बात से काफी नाराज़गी जताई है। साथ ही यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान की सरकार वहां के लोगों को फिल्म नहीं देखने देगी तो वहां के लोग फिल्म को पायरेसी करके फिल्म देखेंग। निर्देशक अनुभव ने यह भी कहा की वह चाहते थे की फिल्म को पाकिस्तान के लोग लीगल तरीके से देखे ना की छुप-छुपा कर।

बता दें पाकिस्तान ने ऐसी हरकत पहली बार नहीं की है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को अपने देश में बैन किया था। बता दें हाल ही में सोनम कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को भी बैन कर दिया था। इस फिल्म को बैन करने की वजह इसका सब्जेक्ट था।

‘पैडमैन’ के बाद आलिया भट्ट की ‘राज़ी’ भी कॉन्ट्रोवर्शियल कॉन्टेंट कह कर रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म रईस पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि इसमें मुसलमानों का चित्रण गलत तरीके से किया गया है।

 

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर