2.0 में रजनीकांत और अक्षय ऐसे बनते थे ‘चिट्टी’ और ‘विलेन’, देख कर हो जाएंगे हैरान

By Team Mynation  |  First Published Sep 21, 2018, 12:16 PM IST

फिल्म की मेकिंग की वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रही है, जिसमें यह दिखाया गया है कि, कैसे रजनीकांत को ‘चिट्टी’ बनाया और अक्षय को ‘विलेन’।

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल '2.0' का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी हैं जो कि फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे हैं। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है और टीजर देखने के बाद लोगों का उत्साह और बढ़ गया है। खास तौर से अक्षय का अब तक से बिल्कुल अलग लुक देखकर।

फिल्म के टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है, अभी तक टीजर को 30 मिलियन यानी 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इन दिनों फिल्म की मेकिंग का वीडियों सामने आया है,

जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे रजनिकांत को ‘चिट्टी’ बनाया है और अक्षय को ‘विलेन’। वीडियो में दोनों को तैयार करते हुए दिखाया गया है साथ ही फिल्म के कुछ एक्शन सीन भी दिखाए गए है।

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दें यह फिल्म भारत की पहली फिल्म है जो 550 करोड़ के बजट में बनाई गई है। साथ ही पहली दफा फिल्म का टीजर 3D में रिलीज किया गया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ एमी जैक्सन को लिया गया है।

 

click me!