इरफान खान के फैंस के लिए बुरी खबर, खुद पोस्ट कर बताई यह बात

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:28 AM IST
इरफान खान के फैंस के लिए बुरी खबर, खुद पोस्ट कर बताई यह बात

सार

कैंसर से लड़ रहे इरफान खान के फैंस के लिए बुरी खबर है, बिगड़ी तबीयत के चलते इरफान ने सोशल मीडिया पर कुछ बाते शेयर की है

इरफान खान इस समय कैंसर से लड़ रहे हैं और साथ ही समय-समय पर उनकी तबीयत के बारे में भी पता लगता रहा है। हाल ही में खबर आई थी की इरफान ने 5 किमो थैरेपी ले चुके हैं जिसके बाद इरफान ने यह बताया था की छठा यानी आखिरी किमो लेकर उनकी तबीयत में सुधार आजाएगा। लेकिन पांचवे कीमो के बाद ही उन्हें कमजोरी महसूस हुई थी जिसके चलते इरफान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अब इरफान को लेकर दुसरी बड़ी खबर आ रही है। इरफान की बीमारी और उनका स्वास्थ्य ठिक न होने के कारण। इरफान ने ‘‘वेब सीरीज गोरमिंट’’ को छोड़ दिया है।   इस बात की जानकारी खुद इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर दी है। 

बता दें कि इस सीरीज को एआईबी की गुरुशरन खंबा बना रहे हैं। इस सीरीज के ज्यादातर सीन शूट किए जा चुके हैं लेकिन इरफान कि तबीयत ठिक न होने के कारण उन्हें यह सीरीज बीच में ही छोड़नी पड़ी।
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर