#MeToo कैंपेन पर पूर्व मिस यूनिवर्स ने कह दी ऐसी बात

By Team MynationFirst Published Oct 12, 2018, 2:16 PM IST
Highlights

सुष्मिता ने कहा, "समाज का हिस्सा होने के नाते लोगों को पीड़ितों की कहानियां सुननी चाहिए न कि उन्हें आंकना चाहिए। 

#MeToo कैंपेन में कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं के बारे में खुलकर बात की है। इस कैपेंन को लेकर अब देश की पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने एक बड़ा बयान दिया है।

पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने चल रहे #MeToo कैंपेन को मद्देनजर रखते हुए कहा है कि ‘’यौन उत्पीड़न के खिलाफ #MeTooअभियान तभी काम करेगा, जब लोग पीड़ितों की आवाज सुनेंगे’’।

इसी के साथ सुष्मिता ने कहा, "भले ही इस अभियान को पश्चिमी देशों से लिया गया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम इसे नजरअंदाज करेंगे। यह देखकर बेहद अच्छा लग रहा है कि महिलाएं आगे आकर अपने साथ हुए शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। "

सुष्मिता ने कहा, "समाज का हिस्सा होने के नाते लोगों को पीड़ितों की कहानियां सुननी चाहिए न कि उन्हें आंकना चाहिए। उन्हें नजरअंदाज करने के बजाए प्रेरित किया जाए। यह अभियान तब ही काम करेगा, जब हम पीड़ितों की बात सुनना शुरू करेंगे।"

बता दें सुष्मिता दिल्ली में को लोटस मेक-अप इंडिया फैशन वीक में डिजाइनर भूमिका और ज्योति के लिए शो स्टॉपर के रूप में हिस्सा लेने के लिए मौजूद थीं। इसी दौरान मीडिया कर्मियों ने जब सुष्मिता से #MeToo कैंपेन के बारे में सवाल पूछे तो उन्होंने यह सब बाते कही।
 

click me!