जर्नलिस्ट के बाद सोना महापात्रा ने लगाए कैलाश खेर पर आरोप

Neha Dogra |  
Published : Oct 12, 2018, 12:06 PM IST
जर्नलिस्ट के बाद सोना महापात्रा ने लगाए कैलाश खेर पर आरोप

सार

कैलाश खेर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। देश में चल रहे #MeToo अभियान में लगातार यौन शोषण के मामले सामने आ रहे है।  

बॉलीवुड की मशहूर गायिका सोना महापात्रा ने कुछ दिन पहले ही एक जर्नलिस्ट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और अब कैलाश के खिलाफ आरोप लगाए है।

सोना महापात्रा ने भी कैलाश खेर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सोना महापात्रा ने ट्वीट किया है कि,‘‘एक बार कैलाश खेर से उनकी मुलाकात पृथ्वी कैफे में एक आने वाले कंसर्ट को लेकर हुई थी, जहां पर दोनों साथ में परफॉर्म करने वाले थे। इस मौके पर कैलाश खेर ने उनकी जांघों पर हाथ फेरते हुए कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो। मुझे इस बात की खुशी है कि कोई संगीतकार ही तुम्हें मिला। कोई अभिनेता नहीं। जिसके बाद वह वहां से चले गई।‘’

इसके बाद जब कैलाश खेर और सोना महापात्रा ढाका में शो के लिए पहुंचे। तो कैलाश खेर उन्हें लगातार कॉल कर रहे थे और जब उन्होंने कैलाश का फोन नहीं उठाया तो कैलाश ने शो के आयोजक के फोन से उन्हें कॉल किया और कहा, साउंड चेक करने के बजाय तुम उनके रूम में आ जाओ।  जहां पर वह मिल सके।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर