mynation_hindi

फैंस के लिए खुशखबरी, इरफान खान लौटेंगे दीपावली मनाने भारत

Published : Nov 06, 2018, 01:56 PM IST
फैंस के लिए खुशखबरी, इरफान खान लौटेंगे दीपावली मनाने भारत

सार

इरफान दीपावली के पावन अवसर पर दस दिन के लिए भारत अपने घर लौट रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान लंबे समय से अपनी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का लंदन में इलाज करवा रहे हैं। इरफान का फिलहाल इलाज पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ है लेकिन इस बीच फैंस के लिए इरफान से जुड़ी एक खुशखबरी आई है। दरअसल, इरफान दीपावली के पावन अवसर पर दस दिन के लिए भारत अपने घर लौट रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक इरफान अपने नासिक स्थित फार्म हाउस में परिवार संग दिवाली मनाएंगे। इरफान का 10 दिन का ट्रिप होगा और इसके बाद वह वापस लंदन मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लौट जाएंगे। 

इरफान जिस बीमारी से जूझ रहे हैं उससे वह अभी पूरी तरीके से झूटकारा नहीं पा पाएं है जिसके कारण उनको फिर से लंदन जाना पड़ेगा। यहां तक की डॉक्टर्स ने भी फिलहाल कोई स्टेटमेंट नहीं दी है कि वह पूरी तरह से कब ठिक होंगे। 

बात करें इरफान की फिल्म की तो फिलहाल उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है। हालंकी इस साल उनकी दों फिल्में जरूर रिलीज हुई थी। एक ‘ब्लैकमेल' और दूसरी 'कारवां'। 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद