mynation_hindi

'स्त्री' देखने से पहले जान लें कैसी है फिल्म

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:48 AM IST
'स्त्री' देखने से पहले जान लें कैसी है फिल्म

सार

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'स्त्री' रिलीज हो गई है। यह एक हॉरर-कॉमेडी है। 

बॉलीवुड में यूं तो काफी हॉरर फिल्में आई हैं लेकिन हॉरर के साथ कॉमेडी का कॉम्बिनेशन शायद ही कभी आया होगा। फिल्म ‘स्त्री’ में आपको यह कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

फिल्म की कहानी चंदेरी शहर की है जहां चार दिन के माता पूजन के दौरान स्त्री नाम की चुड़ैल का खौफ पूरे शहर में फैल जाता है। यह सिर्फ पुरुषों पर वार करती है। जैसे ही मर्द इसके वश में आते हैं, वैसे ही यह उन पर टूट पड़ती है। इसके खौफ से मर्द साड़ी पहनकर शहर में घूमने पर मजबूर हो जाते हैं। आखिर यह स्त्री सिर्फ पुरुषों पर ही क्यों वार करती है, क्या है इसकी कहानी, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

फिल्म में हंसी के ठहाके यहीं से शुरू हो जाते हैं जब राजकुमार राव चुड़ैल से बचने के लिए साड़ी पहते हुए दिखते हैं। राजकुमार राव ने अपना यह रोल बखूबी से निभाया है और राजकुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह हर रोल के लिए परफेक्ट हैं। राजकुमार राव फिल्म में एक दर्जी की भूमिका निभा रहे हैं। ऋद्धा कपूर ने भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई है।

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....