शादी के लिए काफी एक्साइटेड है दीपिका, ऐसे बिताना चाहती है आगे की जिंदगी

By Team MyNation  |  First Published Oct 28, 2018, 1:40 PM IST

सिर्फ फैंस ही नहीं खुद दीपिका पादुकोण भी अपनी शादी को लेकर काफी  एक्साइटेड है।

बॉलीवुड का मशहूर कपल दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी की तारीख का खुलासा कुछ दिन पहले ही किया है। जो कि 14-15 नबंवर है, इन दोनों की शादी इस वक्त बॉलीवुड की सबसे बड़ी खबर है।

फैंस दीपिका-रणवीर की शादी से जुड़ी हर चीज़ जानने के लिए उत्सुक हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं खुद दीपिका पादुकोण भी अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है।

एक इंटरव्यू में दीपिका ने अपनी शादी से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, बिल्कुल मैं अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। ठीक उसी तरह जिस तरह कोई नई फिल्म साइन करने से पहले होती हूं। दूसरी लड़कियों की तरह मैंने भी हमेशा अपनी शादी के बारे में सोचा था।

दीपिका ने कहा, मैं सोचती थी कि जब भी शादी होगी काफी एक्साइटिंग माहौल होगा और होना भी चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि जिंदगी शादी के बाद क्यों बदलनी चाहिए? मैंने अपने मम्मी पापा को अपने रिश्ते को बखूबी निभाते देखा है। मैं भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को ऐसे ही देखती हूं। उन्होंने जिस तरह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी को संभाला है वह मेरे लिए एक बेंचमार्क है।

दीपिका ने बताया कि उन्होंने जिंदगी की सीख अपने परिवार से ली है। वह भी इसी तरह आगे अपनी शादीशुदा जिंदगी को संभालना और बेहतर बनाना चाहती हैं।

बता दें दीपिका-रणवीर की शादी को कुछ ही दिन रह गए है, शादी कहां होगी? इस बात का खुलाया फिलहाल नहीं हुआ है। लेकिन जानकारी के मुताबिक कपल ने अपनी शादी इटली में करने की सोची है। खबर यह भी है कि शादी में केवल बॉलीवुड से चार लोगों को ही निमंत्रण दिया गया है।

जानिए कौन हैं बॉलीवुड के वो चार खास मेहमान जिनको दीपिका-रणवीर ने निमंत्रण दिया है

click me!