‘साहो’ फिल्म का एक्शन सीन हुआ वायरल, प्रभास का लुक देख हो जाएंगे फिदा

By Team MyNation  |  First Published Oct 28, 2018, 3:41 PM IST

 मेकिंग वीडियो के बाद एक और सीन सामने आया है जो कि नील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। 

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ की मेकिंग वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फिल्म के मेकिंग वीडियो को 23 अक्टूबर यानी प्रभास के जन्मदिन के दिन पर रिलीज किया गया था। वीडियो के रिलीज होने के 24 घंटे में ही 10 लाख से ज्यादा बार देख लिया गया था।

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को प्रभास और उनकी फिल्म को देखने का कितनी बेताबी से इंतजार है। ‘साहो’ फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश भी नजर आएंगे। नील फिल्म में नेगेटिव रोल करते हुए दिखेंगे।

अब मेकिंग वीडियो के बाद एक और सीन सामने आया है जो कि नील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें एपिक एक्शन से लबरेज चेजिंग सीन नजर आ रहा है। नील ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "साहो... यह शो का वक्त है।" 

बता दें कि फिल्म में श्रद्धा कपूर भी हैं जो कि अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

तकरीबन 300 करोड़ के बजट से बन रही इस फिल्म में एक्शन और थ्रिलर की भरमार होगी। नील इस फिल्म के साथ ही तेलुगू सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं।

'साहो' फिल्म की मेकिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 

 

click me!