mynation_hindi

बंगाल के स्कूल की किताब में छपी मिल्खा की जगह फरहान अख्तर की फोटो

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:07 AM IST
बंगाल के स्कूल की किताब में  छपी मिल्खा की जगह फरहान अख्तर की फोटो

सार

पश्चिम बंगाल के स्कूल के बच्चों के साथ हो रहा है खिलवाड़, एक किताब में मिल्खा सिंह की जगह छापी फरहान अख्तर की तस्वीर 

पश्चिम बंगाल के स्कूल का हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुन कर आप हेरान हो जाएंगे। दरअसल बंगाल के स्कूल की एक किताब में मिल्खा सिंह की तस्वीर की जगह बॉलीवुड अभिनेता मिल्खा सिंह की तस्वीर का इसतेमाल किया गया है। इस किताब की तस्वीरे काफी वायरल हो रही हैं तो वहीं लोगों का गुस्सा भी बड़ता जा रहा है। लोगों का कहना है इस तरह की एजुकेशन की वजह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

वहीं, जैसे ही यह खबर फरहान अख्तर को मालूम चली तो उन्होंने तुरंत पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्रालय को ट्वीट कर आवेदन कर इसे जल्द से जल्द हटाने के लिए कहा है।

फरहान ने लिखा, पश्चिम बंगाल की किताब में मिल्खा सिंह को दिखाने के लिए तस्वरों को लेकर कुछ गलतियां गई है। क्या आप प्रकाशक से इस पुस्तक को ठीक करने और बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं?
पश्चिम बंगाल के इस स्कूल की यह गलती तब सामने आई जब एक ट्वीटर यूजर 'Lyfe Ghosh' ने इसे शेयर किया और लिखा- पश्चिम बंगाल के स्कूल की एक किताब में मिल्खा सिंह की जगह बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

 

इसी के साथ उन्होंने यह भी लिखा- यह बिल्कुल चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि यहां पर यह सब अक्सर होता रहता है। आपको बता दें, फरहान अख्तर की तस्वीर क्यों छपी होगी? दरअसल फरहान ने 'फ्लाइंग सिख' यानी मिल्खा सिंह की बायोग्राफी में काम किया था। यह फिल्म काफी हिट हुई थी।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....