mynation_hindi

बिग बॉस के घर में जसलीन ने अनूप जलोटा को किया KISS, देखते रह गए घर वाले

Published : Sep 27, 2018, 10:18 AM IST
बिग बॉस के घर में जसलीन ने अनूप जलोटा को किया KISS, देखते रह गए घर वाले

सार

जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते के बारे में तो सभी जानते ही हैं, जैसे इन्होंने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा कर के सभी को चौंका दिया था, वैसे ही बिग बॉस के घर में यह काम कर के एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। 

बिग बॉस के 12वें सीजन में पिछले सीजन से कई चीज़े अलग देखने को मिल रही  हैं। अब चाहे वो बिग बॉस का घर हो या फिर घर वाले हों। हम बात कर रहे हैं इस बार की सबसे अनोखी जोड़ी जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की। इन दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा कर के तो सबको चौंका ही दिया था, लेकिन आने वाले एपिसोड में इनको देखकर आपको झटका भी लग सकता है।

दरअसल आने वाले एपिसोड में जसलीन अपने जोड़ीदार अनूप जलोटा को सभी घर वालों के सामने किस करती नजर आएंगी।

बिग बॉस 12 के नए प्रोमो में इसकी झलक देखी जा सकती है। प्रोमो में दिखाया गया है कि जसलीन अनूप के पास आती हैं और कहती हैं कि वह जो भी करेंगी उनको वह बात माननी होगा और उससे हटना नहीं होगा। इसके बाद अनूप जसलनी की बात मान लेते हैं और जसलनी उनके माथे पर किस करती हैं और इसके बाद उनके गाल पर किस करती हैं। यह सब देखकर घर वाले हैरान हो जाते हैं।

इस बार के सीजन में सबसे ज्यादा कोई चर्चा में बना हुआ है तो वो है जसलीन और अनूप जलोटा का रिश्ता। जलोटा की उम्र 65 है और वहीं उनकी जोड़ीदार जसलीन 28 की हैं। इन दोनों के बीच 37 साल का फासला है। इनके उम्र के फासले को देखकर ही सभी लोग पहले दिन से हैरान हैं।  

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....