बिहार की अदालत में रवीना टंडन के खिलाफ मामला दर्ज

By PTI News  |  First Published Oct 16, 2018, 1:00 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। 

IN BIHAR CASE FILED AGAINST BOLLYWOOD ACTRESS RAVINA TANDAN

बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पिछले हफ्ते शहर में उनकी यात्रा के दौरान कथित तौर पर सड़क यातायात में व्यवधान पैदा हुआ था। जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

मामला मुजफ्फरपुर के रहने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में रवीना टंडन और मुजफ्फरपुर निवासी एक पिता एवं पुत्र प्रणव कुमार और उमेश सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

बता दें रवीना ने मुजफ्फरपुर में प्रणव कुमार और उमेश सिंह के होटल का उद्घाटन किया था। जिसकी वजह से वहां भीड़ उमड़ गई और बेहद लंबा जाम लग गया।

सीपीसी की धारा 156 (3) के तहत उक्त मामला दर्ज कराते हुए उनसे पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है।

अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख आगामी 02 नवंबर तय की है।

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image