mynation_hindi

#MeToo: 25 साल पहले सैफ का भी हुआ था उत्पीड़न, घटना को सोच कर आज भी आता है गुस्सा

Published : Oct 15, 2018, 01:49 PM IST
#MeToo: 25 साल पहले सैफ का भी हुआ था उत्पीड़न, घटना को सोच कर आज भी आता है गुस्सा

सार

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली ने इस कैंपेन के चलते अपने साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया है।

#MeToo कैंपेन के चलते कई कलाकार अपने साथ हुए उत्पीड़न के मामले को साझा कर रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली ने इस कैंपेन के चलते अपने साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया है जो कि उनके साथ 25 साल पहले हुआ था।

उन्होंने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए कहा कि, ''अपने करियर में मैंने भी हैरेसमेंट का सामना किया है, मगर सैक्सुअली नहीं। मुझे 25 साल पहले हैरेस किया गया था। इसके बारे में सोचकर आज भी मुझे गुस्सा आता है। बहुत से लोग दूसरों को समझते नहीं हैं। दूसरों का दुख समझना बहुत मुश्किल है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं क्योंकि आज ये जरूरी नहीं है। आज हमें महिलाओं का ध्यान रखने की जरूरत है।''

सैफ ने चल रहे #MeToo अभियान के बारे में कहा कि, आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए। भले ही उन्हें अपने किए का पछतावा हो। लेकिन वो सजा के हकदार हैं।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....