मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक नेता द्वारा कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसके चलते सपना को कोर्ट में सुनवाई के लिए 29 जून को बुलाया गया है। आखिर सपना पर मामला दर्ज क्यों हुआ यह जानिए इस रिपोर्ट में।
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अभी हाल ही में मुरादाबाद में रेलवे स्टेडियम में डांस परफॉर्मेंस करने पहुंची थी। इस दौरान सपना को देखने के लिए उनके कई फैंस आए थे। लेकिन भारी संख्या में लोग होने के कारण लोगों ने वहां हंगामा कर दिया। जिसकी वजह से सपना चौधरी को शो बीच में ही रोक कर जाना पड़ा।
अब खबर आई है कि सपना ने जो कार्यक्रम में डांस किया है उससे आपत्ति जताते हुए शिवसेना के एक नेता ने मुरादाबाद में सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है।
सपना चौधरी पर समाज में अश्लीलता फैलाने और युवाओं को भड़काने का आरोप है, वहीं प्रशासनिक अमला सरकारी धन के दुरुपयोग करने के आरोपों से घिर गया है।
कोर्ट ने शिकायतकर्ता की शिकायत स्वीकार कर ली है और सुनवाई की तारीख 29 जून तय की है। मामला दायर करने वाले रामेश्वर दयाल ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए न सिर्फ भारतीय संस्कृति की छवि धूमिल करने की कोशिश हुई, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरंदाज करते हुए युवाओं को उकसाने का प्रयास हुआ। रात साढ़े दस बजे के बाद भी डीजे बजा और कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी भी शामिल थे।
यह भी पढ़िए-सपना चौधरी का लेटेस्ट डांस वीडियो, बेकाबू भीड़ को पड़े पुलिस के डंडे
उन्होंने कहा कि सपना चौधरी का सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित करते हुए समाज में अश्लीलता परोसी गई। इसका जितना कुसूरवार कार्यक्रम के आयोजक हैं, उतना ही सपना चौधरी भी हैं। अभी इस मामले में स्थानीय प्रशासन और सपना चौधरी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।