टाइगर श्रॉफ ने खास वीडियो शेयर कर के दिशा पटानी को किया Birthday Wish!

Published : Jun 13, 2019, 03:11 PM IST
टाइगर श्रॉफ ने खास वीडियो शेयर कर के दिशा पटानी को किया Birthday Wish!

सार

आज दिशा पटानी का बर्थडे है और इस मौके पर टाइगर श्रॉफ ने एक खास वीडियो शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। जिसे देख दिशा ने काफी क्यूट रिप्लाई किया है।

दिशा पटानी का आज जन्मदिन है और आज वह 27 साल की हो गई हैं। दिशा के जन्मदिन के खास मौके पर बॉलीवुड के सेलेब्स और उनके फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं। लेकिन कोई है जिसनें उन्हें काफी खास तरीके से बर्डथे विश किया है और वह और कोई नहीं बल्कि उनके खास फ्रेंड टाइगर श्रॉफ हैं। 

टाइगर श्रॉफ ने दिशा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपना और दिशा का डांस वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया। टाइगर के शेयर किए गए इस वीडियो में दिशा और टाइगर मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं। 

टाइगर के शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद दिशा ने भी उन्हें काफी क्यूट अंदाज में शुक्रिया कहा है। 

डांस वीडियो पोस्ट करते हुए टाइगर श्रॉफ ने लिखा 'हैप्पी बर्थडे डी' यानी 'जन्मदिन की बधाई हो डी (Happy birthday D! 🍰🍰🍰🔥🔥🔥🐥🐥❤❤❤ @dishapatani)' टाइगर श्रॉफ की पोस्ट पर दिशा पटानी ने रिपलाइ करते हुए कहा, 'तुम्हारा शुक्रिया टिग्गी, सो स्वीट ऑफ यू (thank you so much tiggy, so sweet of you❤❤❤ )'। 

यह भी पढ़िए-अपनी खूबसूरती से दीवाना बनाने वाली दिशा पटानी का आज है बर्डथे (PHOTOS)

बता दें इन दोनों यह दोनों स्टार्स कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। टाइगर रितिक रोशन के साथ 'फाइटर' और फिल्म ‘बागी 3’ में बिजी चल रहे हैं। तो वहीं बर्थडे गर्ल दिशा की हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ रिलीज हुई है। इसके बाद दिसा ‘मलंग’ फिल्म में नजर आएंगी। 
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद