mynation_hindi

तनुश्री के आरोपों पर मीडिया के सवालों से बचते दिखे नाना पाटेकर

Published : Oct 08, 2018, 04:51 PM IST
तनुश्री के आरोपों पर मीडिया के सवालों से बचते दिखे नाना पाटेकर

सार

नाना पाटेकर ने प्रेस कांफ्रेंस में तनुश्री के खिलाफ बोली यह बात, मीडिया से बचने के लिए भागते नजर आए

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का जब से आरोप लगाया है तब से ही सनसनी फैली हुई है। नाना ने अपने ऊपर लगाए आरोपो को झुठलाने के लिए उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजन करवाई थी। लेकिन ऐन वक्त पर नाना ने प्रेस कांफ्रेंस कैंसल कर दी। लेकिन कुछ देर पहले उन्होंने मीडिया को बुलाकर सफाई दी।

नाना ने सफाई देते हुए फिर से अपनी बात दोहराई। उन्होंने कहा, 'सच तो सच ही रहेगा। तनुश्री झूठ बोल रही है। मैंने 10 साल पहले भी यही बात कही थी।'

इतना कह कर नाना प्रेस कांफ्रेंस बीच में छोड़कर निकल गए। बात करें नाना कि बोली हुई बातों का तो उन्होंने कहा था कि, वह फिल्म की शूटिंग करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सभी सवालों का जवाब देंगे। लेकिन आज हुई प्रेस कांफ्रेंस में वैसा कुछ नहीं दिखाई दिया।

मीडिया के पीछे पड़ने पर उन्होंने फिर एक बात कही। वो बोले, 'मेरे वकील ने मुझे चैनलों से बात करने के लिए मना किया है।'

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....