बांग्लादेशी फिल्म नो बेड ऑफ रोजेज को बांग्लादेश ने ऑस्कर के लिए भेजा गया है। एक समय ऐसा भी था जब यह फिल्म बांग्लादेश में बेन कर दी गई थी।
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की एक फिल्म बांग्लादेश में बनाई गई थी। जिसका नाम ‘दूब: नो बेड ऑफ रोजेज’ है। यह फिल्म 27 अक्तूबर 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बांग्लादेश ने 2019 ऑस्कर के लिए भेजा है। फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज की केटेगरी के लिए चुना गया है।
इस फिल्म को बांग्लादेश के फिल्म निर्माता मुस्तफा सरवर फारुकी ने बनाया और इरफान ने को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म में इरफान मुख्य भुमिका निभा रहे हैं, फिल्म की कहानी बांग्लादेशी राइटर और निर्देशक हुमायूं अहमद की जिंदगी पर आधारित है।
लेकिन इस फिल्म की कहानी पर हुमायूं ने इसे अपनी बायोपिक कहने से इनकार कर दिया था। फिल्म को रिलीज करने से पहले कई दिक्कतों का सामना करना पढ़ा था। दरअसल, रिलीज होने से पहले इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया था। कई दिक्कतें शहने के बाद फिल्म को रिलीज करने की अनुमती मिली और फिर इसे भारत, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया में रिलीज किया गया।
बात करें फिल्म की कहानी की तो वो कुछ यूं है, मूवी में इरफान खान मुख्य भुमिका निभा रहे हैं। फिल्म में वह फिल्ममेकर जावेद हसन का किरदार निभा रहे हैं, फिल्म में अपनी बेटी की बचपन की दोस्त संग इरफान खान की नजदीकियां बढ़ती हैं। इस खबर से देशभर में काफी बवाल होता है। इरफान की पत्नी का रोल रोकेया प्राची ने निभाया है।