जानिए सनी लियोनी ने क्यों किया 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को ना

सनी लियोनी को वर्ल्डवाइड पॉपुलर शो ''गेम ऑफ थ्रोन्स'' में काम करने का मिला था ऑफर लेकिन अभिनेत्री ने कर दिया था रोल करने से इनकार, जाने क्यों?

woldwide popullar show GOT offer one  role to sunny leone

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो पूरी दुनिया में मशहूर है। सनी लियोनी ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पूरे देश में मशहूर शो ‘गेम ऑप थ्रोन्स’ में रोल ऑफर हुआ था। लेकिन सनी ने इस ऑफर को नहीं स्विकार किया था,सनी ने इस शो के बारे में बात करते हुए कहा कि, ''मुझे इस फैंटेसी ड्रामा शो में रोल ऑफर हुआ था, जिसके लिए मैं भी काफी एक्साइटेड थी, लेकिन मैं इसे नहीं कर पाई।''

सनी ने शो न करने की वजह बताते हुए कहा, ''एक दिन मुझे मैसेज आया, उस शख्स ने कहा, मुझे पता है कि मैं आखिरी वक्त में कह रहा हूं लेकिन हम आपको गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए कास्ट करना चाहते हैं। यह ऑफर सुनकर मैं हैरान थी। मैंने कहा- ओह माई गॉड! यह कैसे हो सकता है।''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Cute Outfit by @theothertown Accessories by @finura_by_richa Styled by @hitendrakapopara Assisted by @Komalkawar

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Sep 16, 2018 at 11:26pm PDT

इसके बाद सनी कहती हैं, ''बाद में उन्होंने मुझे IMDB लिंक भेजा। जिसके बाद मालूम पड़ा कि वह फेक कॉल थी।''

बता दें किसी ने सनी लियोनी के साथ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को लेकर मजाक किया था।

बात करे सनी की ऑफिशियल लाइफ की तो वह इन दिनों एमटीवी चैनल शो स्पीट्सविला (Splitvilla) और मैन वर्सेज वाइल्ड (Man VS Wild) के शूट में व्यस्त हैं।

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image