जानिए सनी लियोनी ने क्यों किया 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को ना

Published : Sep 24, 2018, 02:53 PM IST
जानिए सनी लियोनी ने क्यों किया 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को ना

सार

सनी लियोनी को वर्ल्डवाइड पॉपुलर शो ''गेम ऑफ थ्रोन्स'' में काम करने का मिला था ऑफर लेकिन अभिनेत्री ने कर दिया था रोल करने से इनकार, जाने क्यों?

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो पूरी दुनिया में मशहूर है। सनी लियोनी ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पूरे देश में मशहूर शो ‘गेम ऑप थ्रोन्स’ में रोल ऑफर हुआ था। लेकिन सनी ने इस ऑफर को नहीं स्विकार किया था,सनी ने इस शो के बारे में बात करते हुए कहा कि, ''मुझे इस फैंटेसी ड्रामा शो में रोल ऑफर हुआ था, जिसके लिए मैं भी काफी एक्साइटेड थी, लेकिन मैं इसे नहीं कर पाई।''

सनी ने शो न करने की वजह बताते हुए कहा, ''एक दिन मुझे मैसेज आया, उस शख्स ने कहा, मुझे पता है कि मैं आखिरी वक्त में कह रहा हूं लेकिन हम आपको गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए कास्ट करना चाहते हैं। यह ऑफर सुनकर मैं हैरान थी। मैंने कहा- ओह माई गॉड! यह कैसे हो सकता है।''

इसके बाद सनी कहती हैं, ''बाद में उन्होंने मुझे IMDB लिंक भेजा। जिसके बाद मालूम पड़ा कि वह फेक कॉल थी।''

बता दें किसी ने सनी लियोनी के साथ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को लेकर मजाक किया था।

बात करे सनी की ऑफिशियल लाइफ की तो वह इन दिनों एमटीवी चैनल शो स्पीट्सविला (Splitvilla) और मैन वर्सेज वाइल्ड (Man VS Wild) के शूट में व्यस्त हैं।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर