प्रियंका चोपड़ा की राह चलीं सुष्मिता सेन?

Published : Oct 16, 2018, 03:10 PM IST
प्रियंका चोपड़ा की राह चलीं सुष्मिता सेन?

सार

सुष्मिता सेन को भी प्यार हो गया है। वह भी अपने से 15 साल छोटे शख्स से। बिल्कुल प्रियंका चोपड़ा की तरह।

भारत की पहली मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मि‍ता सेन ने लंबे समय से कोई फिल्म नहीं की है। लेकिन अपने रिलेशंस की वजह से वह अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं।   

सुष्मिता सेन एक सिंगल मदर हैं और उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया हुआ है। पर अब लगता है कि सुष्मिता की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दे दी है। सुष्मिता इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुईं है। कहा जा रहा है कि सुष्मिता को एक अपने से 15 साल छोटे लड़के से प्यार हो गया है।

वह कोई और नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया के मशहूर मॉडल रोहमन हैं। रोहमन ने कई फैशन शोज, फोटोशूट और प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में रोहमन को सुष्मिता के साथ मुंबई फैशन वीक के दौरान भी देखा गया। सुष्मिता रैंप पर वॉक कर रही थीं तो वहीं रोहमन सुष्मिता की दोनों बेटियों के साथ बैठकर उन्हें चीयर कर रहे थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार अक्सर रोहमन सुष्मिता के घर आते-जाते स्पॉट किए गए हैं।

इससे पहले भी सुष्मिता और रोहमन को एयरपोर्ट पर एकसाथ देखा गया था। सुष्मिता की बेटियों रिनी और अलीशा के साथ रोहमन की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। उम्मीद की जा रही है की जल्द ही सुष्मिता इस रिश्ते को सबके सामने लाएंगी।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर