mynation_hindi

क्या रणबीर कपूर और रणवीर सिंह दिखेंगे एक साथ स्क्रीन शेयर करते?

Published : Dec 30, 2018, 04:59 PM IST
क्या रणबीर कपूर और रणवीर सिंह दिखेंगे एक साथ स्क्रीन शेयर करते?

सार

अभिनेता रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को लेकर खबर आई है कि दोनों एक साथ एक ही फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे। 

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को लेकर खबर आई है कि दोनों एक साथ एक ही फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे। 

हाल ही में रणवीर सिंह ने कॉमेडी फिल्म करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि वो आमिर खान और सलमान खान की 90 के दशक में आई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के रीमेक में काम करना चाहते हैं। इस इच्छा को जाहिर करते ही उनके पसंदीदा डायरेक्टर रोहित ने भी कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुन कर उनके फैंस की खुशी बढ़ जाएगी।

रोहित शेट्टी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा है कि, ‘मुझे लगता है कि ये एक कल्ट फिल्म (अंदाज अपना अपना) है और इसे करना मुश्किल भरा रहेगा।'

रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'अगर आप 'अंदाज अपना अपना' का सीक्वल बनाने की सोचते हैं तो एक बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी, क्योंकि ये एक टाइमलेस फिल्म है। और हां, इसके लिए मैं रणबीर कपूर के साथ हाथ मिलाना चाहूंगा, क्योंकि वो मेरे फेवरेट एक्टर हैं। कुछ मौके आए भी हैं और मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में कुछ और चीजें तय की जा सकती हैं। रणबीर कपूर के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहेगा।’

अब देखना यह है कि क्या रोहित रणवीर की इच्छा पूरी करते है या नहीं। साथ ही यह भी देखना होगा कि क्या इस फिल्म के रीमेक में रणवीर और रणबीर एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे या नहीं। 
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....