mynation_hindi

बिग बॉस है स्क्रिप्टेड? तस्वीरें देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है

Published : Oct 26, 2018, 06:52 PM IST
बिग बॉस है स्क्रिप्टेड? तस्वीरें देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है

सार

दरअसल बिग बॉस कंटेस्टेंट अनूप जलोटा हाल ही में एक चैरिटी इवेंट में शामिल हुए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। 

मशहूर टीवी रिएलीटी शो बिग बॉस का दर्शकों में एक अलग ही क्रेज है। इस बार का सीजन 12 पिछले सीजनों से ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। खास तौर से जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते का खुलासा होने के बाद से ही लोग चौंक गए थे।

लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आई हैं उनको देख कर बिग बॉस के दर्शकों का गुस्सा फूट रहा है। दरअसल बिग बॉस कंटेस्टेंट अनूप जलोटा हाल ही में एक चैरिटी इवेंट में शामिल हुए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। इवेंट में अनूप जलोटा के साथ सिंगर शान, सलीम-सुलेमान और बाकी बड़े सिंगर्स भी मौजूद थे।

अब सवाल यह उठता है कि अगर अनूप जलोटा रिएलीटी शो बिग बॉस के घर में हैं तो वह बाहर कैसे आ सकते हैं?

तस्वीरें देख कर दर्शकों का गुस्सा कुछ इस कदर फूट रहा है कि वह शो को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहें हैं। फैंस का कहना है कि शो पूरा स्क्रिप्टेड है और घर के बाकी सदस्यों को बाहर भी आने की अनुमति दी जाती है।
बता दें कि आने वाला बिग बॉस का एपिसोड काफी रोचक होगा।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....