mynation_hindi

खान परिवार पहुंचा लंच डेट पर, सलमान और अरबाज की गर्लफ्रेंड भी पहुंची, देखें तस्वीरें

Published : Sep 19, 2018, 09:28 AM IST
खान परिवार पहुंचा लंच डेट पर, सलमान और अरबाज की गर्लफ्रेंड भी पहुंची, देखें तस्वीरें

सार

दोनों भाईयों कि गर्लफ्रेंड पहुंची खान परिवार के साथ लंच डेट पर, अरबाज जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया से शादी करने वाले हैं। 

अभिनेता सलमान खान के परिवार वाले हाल ही में लंच डेट पर गए थे। हालांकि इस लंच डेट पर सलमान खान मौजूद नहीं थे क्योंकि इन दिनों दबंग खान र‍ियल‍िटी शो ब‍िग बॉस की शूट‍िंग में व्यस्त हैं, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड लुलिया वन्तुर इस मौके पर मौजूद थी। 

इतना ही नहीं सलमान के भाई अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया भी लंच डेट पर पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक अरबाज खान जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने वाले हैं और अपने रिशते को ऑफिशियल करार करने वाले हैं। 

इस लंच डेट के दौरान सलमान खान की बहन अर्प‍िता अपने बेटे आह‍िल के साथ नजर आईं। 

सलमान की मां सलमा खान, प‍िता सलीम खान परिवार के सदस्यों संग पहुंचे। 

सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूल‍िया रेड ड्रेस में पहुंचीं।

अर्प‍िता-अलवीरा के साथ उनके फैमिली फ्रेंड भी नजर आए। 

सोहेल खान

फैमिली फ्रेंड

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....