जब अमिताभ बच्चन हो गए थे दिवालिया, पत्नी जया की एक कोशिश ने पहुंचाया फर्श से अर्श तक...

By Bhawana tripathiFirst Published Mar 15, 2024, 6:30 PM IST
Highlights

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने जीवन में बेहद बुरा समय देखा है। अमिताभ बच्चन के जीवन में ऐसा भी समय आया था जब वो दिवालिया हो गए थे। उस समय पत्नी जया बच्चन ने उन्हें संभाला। ये बात जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या के पॉडकास्ट शो में बताई। 

मनोरंजन।अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है। आज अमिताभ बच्चन जिस मुकाम पे हैं, वहां पहुंचने में उन्हें बेहद कठिन रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। एक वक्त ऐसा भी आया था जब अमिताभ बच्चन के पास काम नहीं था। 90 के दशक में अमिताभ बच्चन का नाम बोफोर्स स्कैम में आया था। उस कारण से उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा। मीडिया ने उन्हें कवर करना बंद कर दिया था। फिल्मों में भी ऑफर नहीं थे। ऐसे मुश्किल समय में जया बच्चन की एक कोशिश मेहनत लाई। अमिताभ बच्चन को फर्श से अर्श पहुंचाने में जया बच्चन ने अहम रोल अदा किया। 

अमिताभ बच्चन से साथ हमेशा खड़ी रहीं जया बच्चन

जया बच्चन अपने बेबार बयानों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में जया बच्चन ने नातिन नव्या नवेली नंदा के शो में बताया कि कैसे उन्होंने अमिताभ बच्चन के बुरे समय में उनका साथ दिया। जया बच्चन कहती हैं कि पति को सपोर्ट करने के लिए जरूरी नहीं कि आप हल्ला मचा कर सबको बता दें। पति की मदद के लिए आप उसके साथ बस शांति से खड़े रहे। अगर पति को आपकी जरूरत होगी तो आपको जरूर कहेगा। बार-बार बुरे वक्त में चिल्लाने से चीजें ठीक नहीं हो जाती हैं। 

जया आगे कहती हैं कि जिंदगी के अलग-अलग दौर में हमने बहुत परेशानिया देखी हैं। हमने उसका मिलकर सामना भी किया है। अगर मर्द को कोई तकलीफ हो तो बस आप उसके साथ शांती और मजबूती से खड़े रहकर दिक्कतों का सामना करों।

जब एक साथ दिक्कतों का पहाड़ टूट पड़ा था अमिताभ बच्चन पर

जया बच्चन की बातों से साफ पता चल रहा है कि अमिताभ 90 के दौर में कितनी तकलीफों से गुजरे होंगे। अमिताभ बच्चन की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों और प्रोडक्शन हाउस असफल हो जाने पर मानों कमाई के सारे रास्ते बंद हो गए हो। ऐसे में परिवार के साथ और जया बच्चन की समझदारी ने अमिताभ बच्चन को परेशानियों से निकालने मदद की। 

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने कराई Angioplasty, आखिर क्यों पड़ी जरूरत कितना आता है खर्च? जानें...
 

click me!