Amitabh Bachchan Angioplasty: बॉलीवुड के महानायक बिग बी के फैंस के लिए आज का दिन बुरी खबर लेकर आया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमिताभा कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती है और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। सूत्रों की मानें तो एक इवेंट को अटेंड करने के दौरान अमिताभ बच्चन को बैचेनी और सांस लेने में अचानक से तकलीफ होने लगी। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की है। 81 साल के बिग बी के तबियत खराब होने की खबर सुन फैंस परेशान हो गए हालांकि अभी तक बच्चन फैमिलr की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

1) आखिर क्यों पड़ती है एंजियोप्लास्टी की जरूरत ?

वहीं अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी होने के बाद हर किसी के मन में सवाल उठना लाजमी है कि एंजियोप्लास्टी क्या है और ये क्यों की जाती है? जिसका सीधा संबंध हार्ट अटैक से है या फिर सीने में दर्द होने पर भी एंजियोप्लास्टी कराई जा सकती है। आज इन्हीं सवालों के जवाब हम आपको देंगे। 

2) क्या होती है एंजियोप्लास्टी? (what is angioplasty surgery) 

एंजियोप्लास्टी एक सर्जिकल प्रोसेस होता है जिसे आसान भाषा में हार्ट की सर्जरी भी कह सकते हैं। इसमें दिल की मांसपेशियों तक रक्त सप्लाई करने वाली ब्लड वेसेल्स को खोला जाता है। डॉक्टर इस प्रोसेस का इस्तेमाल ज्यादातर हार्ट अटैक या फिर हार्ट स्ट्रोक पर आने पर करते हैं। 

3) डॉक्टर क्यों करते हैं एंजियोप्लास्टी ? (When is angioplasty recommended) 

यदि कोई शख्स धमनियों के सख्त होने की समस्या से परेशान हैं तो डॉक्टर उसे एंजियोप्लास्टी की सलाह देते हैं। वहीं हार्ट अटैक के रिस्क को कम करने और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों की जान बचाने के लिए भी एंजियोप्लास्टी का सहारा लिया जाता है। हार्ट अटैक में धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं जहां खून का प्रवाह ठीक से नहीं पाता उन्हें ठीक करने के लिए इस सर्जरी का सहारा लेते हैं। इसके साथ ही किसी को सीने में दर्द की गंभीर समस्या है या फिर वह हार्ट तक रक्त की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही हैं तो इस अवस्था में भी डॉक्टर एंजियोप्लास्टी सर्जरी कराने की सलाह देते हैं। 

4) एंजियोप्लास्टी कराने में कितना खर्चा आता है? (angioplasty price) 

हार्ट अटैक आने में डॉक्टर शरीर में दोबारा ब्लॉकेज न बने इसके लिए एंजियोप्लास्टी करते हैं इस दौरान स्टेंट डाला जाता है इसे ब्लॉक धमनियां खुल जाती हैं। वहीं कुछ पेशेंट की बिना स्टेंट की एंजियोप्लास्टी की जाती है। वैसे ये खर्चा अस्पताल के हिसाब से तय होता है। अगर आप हाईफाई हॉस्पिटल में जाते हैं तो वहां खर्चा ज्यादा हो सकता है।

ये भी पढें- बहन की शादी नहीं, फेमस ज्वेलरी ब्रांड को इंडिया प्रमोट करने पहुंची प्रियंका चोपड़ा, बिलियन-यूरो में है कीमत