कादर के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं। खास तौर से अभिनेता गोविंदा, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रवीना टंडन। सितारों ने दिख जताते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किए हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। कादर लंबे समय से बीमार थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान उनका सोमवार शाम 6 बजे कनाडा में निधन हो गया।
कादर के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं। खास तौर से अभिनेता गोविंदा, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रवीना टंडन। क्योंकि ये कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने कादर खान के साथ फिल्मों में सबसे ज्यादा काम किया है।
कादर खान और अनुपम खेर ने ''हसीना मान जाएगी', सूर्यवंशम' और 'दुल्हन हम ले जाएंगे' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। अनुपम कादर खान की निधन की खबर मिलने से काफी सदमे में हैं। ऐसे में उन्होंने एक वीडिया शेयर किया है जिसमें वह खादर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Saab was one of the finest actors of our country. It was a joy and a learning experience to be on the sets with him. His improvisational skills were phenomenal. His humour was eternal and original. He was a wonderful writer. We will miss him & his brilliance.🙏🙏 pic.twitter.com/m9z1yix9HB
— Anupam Kher (@AnupamPKher)वहीं अमिताभ बच्चन के साथ भी कादर खान ने कई फिल्में की और वह सुपरहिट रहीं। अमिताभ ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशन पोस्ट शेयर कर के कादर खान के जाने का दुख बयां किया।
T 3045 - Kadar Khan passes away .. sad depressing news .. my prayers and condolences .. a brilliant stage artist a most compassionate and accomplished talent on film .. a writer of eminence ; in most of my very successful films .. a delightful company .. and a mathematician !! pic.twitter.com/l7pdv0Wdu1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)बात करें गोविंदा की तो ये एक ऐसे अभिनेता है जिनके साथ कादर खान के बेहद अच्छे संबंध थे। गोविंदा और कादर ने काफी फिल्में एक साथ की और दर्शकों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया।
RIP Kader Khan Saab.
He was not just my "ustaad" but a father figure to me, his midas touch and his aura made every actor he worked with a superstar. The entire film industry and my family deeply mourns this loss and we cannot express the sorrow in words.🙏🏻 pic.twitter.com/NISPM1UMs1
रवीना टंडन ने भी कादर के साथ अपने फिल्मी करियर में काफी फिल्में की हैं। जो कि हिट रहीं हैं। ऐसे में जब रवीना को भी यह पता चला की कादर खान का निधन हो गया है, तब से वह बेहद दुखी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने कादर खान को श्रद्धांजलि दी।