mynation_hindi

टीवी एड में नजर आई सोनाली बेंद्रे, प्रशंसकों को दिया इमोशनल मैसेज

Published : Mar 18, 2019, 11:36 AM ISTUpdated : Mar 18, 2019, 11:41 AM IST
टीवी एड में नजर आई सोनाली बेंद्रे, प्रशंसकों को दिया इमोशनल मैसेज

सार

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर के बाद पहली दफा किसी टीवी एड में दिखी हैं। ऐसे में  सोनाली को इस अंदाज में देखकर उनके फैंस बेहद इमोशनल हो गए।  

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे पिछले साल जुलाई से हाई ग्रेड कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। कैंसर का इलाज करवाने के लिए वह न्यूयार्क में करीब पांच महीने तक रह कर वापस अपने देश लौटी हैं। हालांकि अभी वह पूरी तरह से कैंसर मुक्त नहीं हुई हैं लेकिन पहले से उनकी तबीयत में बहुत सुधार है।

वह अब फिर से अपनी पहले जैसी जिंदगी जी रही हैं। कुछ दिन पहले ही सोनाली कैंसर के बाद पहली बार किसी (आकाश अंबानी की) पार्टी में नजर आई थीं और अब उनका एक टीवी एड भी सामने आया है। यह एड उनके कैंसर से जंग लड़ने के बाद शूट किया गया है।

यह भी पढ़िए-कैंसर के बाद पहली बार किसी पार्टी में नजर आई सोनाली बेंद्रे

टीवी एड में सोनाली दुनियाभर की महिलाओं को एक संदेश देती नजर आ रही हैं। इस एड को देखने के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। देखिए एड-

सोनाली ने अपने सोशल मीडिया पर इस एड से जुड़ी एक छोटी सी वीडियो भी शेयर किया है।

सोनाली अक्सर अपनी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सोनाली ने एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह अपने 20 इंच के घाव के साथ नज़र आ रही हैं। यह घाव उन्हें कैंसर सर्जरी से हुआ है। 

यह भी पढ़िए-कैंसर सर्जरी से मिले घाव के साथ फोटोशूट कराया सोनाली बेंद्रे ने

उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “यह आइडिया बेहद अविश्वसनीय था। सिर पर कोई बाल नहीं और ना ही कोई मेकअप, इसके अलावा सीने पर इतना बड़ा घाव। वोग इंडिया जैसी फैशन मैगजीन के लिए यह एक पारंपरिक और साधारण नहीं था। लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अब सामान्य बात हो चुकी है। जाहिर है, यह मेरे लिए आसान नहीं था और मैं काफी इनसिक्योर भी थी लेकिन प्रिया तन्ना और अनाएता श्रॉफ अदजानिया के साथ बात करने के बाद मैं इस शूट के लिए तैयार हो पाई थी।“

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद