mynation_hindi

कलिंग सेना ने शाहरुख खान को दी हुई धमकी की रद्द

Published : Nov 27, 2018, 10:25 AM IST
कलिंग सेना ने शाहरुख खान को दी हुई धमकी की रद्द

सार

ओडिशा में न आने की दी कलिंग सेना ने धमकी शाहरुख को धमकी। लेकिन इन वजहों से रद्द किया विरोध करने का फैसला। 

पिछले कुछ दिनों से भुवनेश्वर का स्थानीय संगठन कलिंग सेना शाहरुख को अपने राज्य में न आने की धमकी दे रहे थी। उनका कहना था अगर शाहरुख यहां आए तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे साथ ही शाहरुख के मुंह पर काली स्याही फेंकने। 

दरअसल इन लोगों को शाहरुख के ओडिशा में हो रहे मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने से आपत्ति है। लेकिन अब यह विवाद सुलझता नजर आ रहा है। कलिंग सेना के चीफ ने किंग खान के विरोध की धमकी रद्द कर दी है। 

यहां क्लिक करके जानिए पूरा मामला- शाहरुख खान को मिली कलिंग सेना की ओर से धमकी 

एएनआई (ANI) को दिए इंटरव्यू में कलिंग सेना के प्रमुख हेमंत रथ ने कहा, ''हमने कुछ समय के लिए हॉकी इंडिया प्रेजिडेंट, ओडिशा सरकार और पुलिस की अपील पर धमकी रद्द कर दी है। बाकी फैसले बाद में लिए जाएंगे। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमने शाहरुख खान को माफ कर दिया है।''

हेमंत रथ ने कहा, ''हमने शाहरुख खान पर स्याही फेंकने की धमकी रद्द कर दी है। हमें हॉकी इंडिया के प्रेजिडेंट ने लेटर लिखकर फैसले पर सोचने को कहा। दूसरी बात यह है कि राज्य में हॉकी वर्ल्ड कप होना ओडिशा और भारत के लिए सम्मान की बात है।''

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....