mynation_hindi

Unbelievable: कुछ सालों में ही सारा अली खान की फीस में हुआ 1300% का ग्रोथ, नई फिल्म के लिए किया इतना चार्ज

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 22, 2024, 03:13 PM IST
 Unbelievable: कुछ सालों में ही सारा अली खान की फीस में हुआ 1300% का ग्रोथ, नई फिल्म के लिए किया इतना चार्ज

सार

Sara Ali Khan Fee Hike: बॉलीवुड की उभरती कलाकार सारा अली खान इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी नई फिल्म ऐ वतन मेरे वतन ओटीटी में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के लिए सारा अली खान ने अपनी फीस बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही सालों में सारा ने फीस में  1300% का ग्रोथ कर दी है।

Sara Ali Khan Fee Hike:बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री लेने के बाद से ही फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान ने खुद को कई बार साबित किया है। हाल ही में उनकी नई फिल्म ऐ वतन मेरे वतन रिलीज हुई है। फिल्म में सारा अली खान ने दमदार भूमिका निभाई है। सारा ने 6 साल पहले बॉलीवुड में काम करना शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म केदारनाथ थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत उनके को-स्टार थे। जानिए एक्ट्रेस सारा ने 6 सालों में अपनी फिस कितनी बढ़ा दी है। 

सिम्बा की फीस थी 50 लाख रुपये

koimoi में छपी रिपोर्ट्स की माने तो सारा अली खान ने अपनी दूसरी मूवी सिम्बा में 50 लाख रुपये फीस ली थी। ब्लॉकबास्टर फिल्म सिम्बा में सारा अली खान के अपोजिट एक्टर रणवीर सिंह थे। एक्शन से भरपूर फिल्म में सारा की एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद किया था। 

कुली नंबर वन में सारा ने बढ़ा दी थी फीस

वरुण धवन के साथ कॉमेडी फिल्म कुली नं 1 में सारा अली खान भी नज़र आई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए सारा ने लगभग 3 करोड़ रुपये लिए थे जो कि पिछली फिल्म से ज्यादा थे। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। 

ऐ वतन मेरे वतन के लिए सारा ने ली सबसे ज्यादा फीस

अगर सिम्बा फिल्म की फीस की तुलना ऐ वतन मेरे वतन की फीस से की जाए तो सारा अली खान में लगभग 1300 फीसदी फीस बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने ऐ वतन मेरे वतन के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये फीस ली है। 28 साल की सारा अली खान का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनकी आने वाली फिल्मों में 'मेट्रो इन दिनों' शामिल है। 

ये भी पढ़ें: नींद में गिर रही थीं प्रीटी जिंटा, शाहरुख खान ने ऐसे संभाला एक्ट्रेस को, video देश फैंस को याद आए पुराने दिन...
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....