देखिए शूटिंग खत्म होते ही कैसे हॉट लुक में आईं कंगना

By Team Mynation  |  First Published Oct 16, 2018, 4:12 PM IST

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शूटिंग खत्म होने की खुशी में पूरी कास्ट और क्रू ने इसको जमकर सेलिब्रेट किया।

यह पार्टी जुहू में रखी गई थी, इस दौरान फिल्म की झांसी यानी कंगना भी मौजूद थी। कंगना की मौजूदगी ने इस पार्टी में चार चांद लगा दिए क्योंकि कंगना की ड्रेस काफी हॉट और ग्लैमरस थी। फोटो वन

कंगना ने इस पार्टी में गोल्डन शिमर ड्रेस पहनी थीं।

कंगना ने अपनी नेचुरल ब्यूटी दिखाते हुए बहुत कम मेकअप कर रखा था।

कंगना ने अपने बाल खोल रखे थे।

कंगना ने डार्क शेड की लिपस्टिक लगाई थी जो उनपर खूब जंच रहा था।

इस मौके पर कंगना की बहन रंगोली भी मौजूद थीं।

बता दें कि मणिकर्णिका: दि क्वीन ऑफ झांसी से टीवी स्टार अंकिता लोखंडे भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। फिल्म कई वजहों से सुर्खियों में रह चुकी है और 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।

click me!