मेरी और जयललिता की जीवनगाथा एक जैसी है- कंगना रनौत

By Team MyNationFirst Published Mar 26, 2019, 3:48 PM IST
Highlights

कंगना रनौत की अगली फिल्म पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है। जिसके लिए कंगना को 24 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। 

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई बनने के बाद अब अभिनेत्री कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जयललिता बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जी हां, कंगना की अगली फिल्म जयललिता के जीवन पर आधारित है। फिल्म का नाम ‘जया’ है।

इतना ही नहीं कंगना को इस फिल्म के लिए 24 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं। यानी की वह इस फिल्म को करने के लिए 24 करोड़ रुपये फीस लेंगी। कंगना बॉलीवुड की अब तक की ऐसी पहली अभिनेत्री है जिन्हें फिल्म के लिए इतने करोड़ ऑफर हुए हैं।

कंगना रनौत का इस फिल्म को लेकर कहना है कि उनकी और जयललिता की जीवनगाथा एक जैसी है। इसलिए वह इस फिल्म को करना चाहती हैं।  

कंगना ने कहा, "मैं हमेशा क्षेत्रीय फिल्मों में काम करना चाहती थी क्योंकि जब हम तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश जाते हैं, तो हमें एहसास होता है कि वहां के लोग केवल अपने स्थानीय फिल्म उद्योग द्वारा बनाई गई फिल्में देखते हैं। इसलिए देश का वो हिस्सा थोड़ा अलग है। मैं वहां पर काम करने के लिए एक अच्छे अवसर की प्रतीक्षा कर रही थी और फिर यह फिल्म मेरे काम आई। मैं अपनी बायोपिक पर काम कर रही थी, लेकिन उनकी (जयललिता) कहानी मेरी कहानी से काफी मिलती-जुलती है। वास्तव में, सफलता के मामले में उनकी कहानी मेरे से बड़ी है।"

उन्होंने कहा, "जब मैंने इस फिल्म का विषय सुना, तो मुझे दोनों कहानियों के बीच कई समानताएं मिलीं। इसलिए जब मुझे उनकी या मेरी कहानी पर आधारित फिल्म करने का विकल्प मिला, तो मैंने उनकी कहानी चुनी। यह मुख्य रूप से तमिल में बनाई जाएगी। हिंदी में भी रिलीज होगी।"

जयललिता की यह बायोपिक दो भाषाओं में बनाई जाएगी। एक तमिल और दूसरी हिंदी। ऐसे में फिल्म के नाम भी दोनों भाषाओं में चुने गए हैं। तमिल में 'थलावी' और हिंदी में 'जया'। इस फिल्म का निर्देशन ए. एल. विजय करेंगे जो दक्षिण के प्रमुख फिल्म निमार्ताओं में से एक हैं। 
 

click me!