कपिल शर्मा ने मांगी मोदी से माफी, सिद्धू पर किया पलटवार

By Team MyNation  |  First Published Jan 29, 2019, 1:11 PM IST

हाल ही में टेलिकास्ट हुए एपिसोड में कपिल ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी है। 

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' को वापस लेकर आ चुके हैं और दर्शकों को एक बार फिर अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हंसा रहे हैं। लेकिन हाल ही में टेलिकास्ट हुए एपिसोड में कपिल ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी है। 

दरअसल, रविवार के एपिसोड में अभिनेता राज कुमार राव को-एक्टर अनिल कपूर, एक्ट्रेस सोनम कपूर और जूही चावला के साथ अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जब कपिल ने राजकुमार से हाल ही में पीएम मोदी से हुई उनकी मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने आपके बारे में पूछा और वह आपसे बहुत नाराज दिख रहे थे।" राजकुमार की बात सुनने के बाद कपिल को अपनी दो साल पुरानी गलती याद आई और उन्होंने पीएम से माफी मांग ली।

कपिल ने राजकुमार राव को जवाब देते हुए कहा, "अरे वो तो पुरानी बात है।" इसके बाद जूही चावला ने कपिल से पूछा कि वह किस पुरानी बात की याद कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, "अरे ये ट्विटर नाम की चीज है, इसने बड़े पंगे क्रिएट किए हैं लाइफ में। उस बात के लिए सॉरी मोदीजी।" 

अगर आपको याद नहीं है तो हम आपको बता दें कि सितंबर 2016 में आधी रात को कपिल ने एक ट्वीट किया था। जिसके कारण काफी विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने लिखा था, "पिछले 5 साल से मैं 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रुपए की घूस देनी पड़ेगी। नरेंद्र मोदी...ये हैं आपके अच्छे दिन?" कपिल के इस ट्वीट के बाद जमकर हंगामा मचा था।

इसके बाद सिद्धू मौके को देखते हुए कपिल की टांग खिंचने हुए कहा, "तुम हमेशा रात 12 बजे के बाद ट्वीट करोगे तो यही होगा।" यह सुन सभी हंस पड़े, लेकिन कपिल ने पलटवार करते हुए सिद्धू पर ताना कसा, "अरे मेरा क्या, आप तो पाकिस्तान तक हो आए हो। इस पर लोग ठहाका लगाकर हंस पड़े। बाद में कपिल ने सभी से टॉपिक चेंज करने की रिक्वेस्ट की।
 

click me!