mynation_hindi

जलपरी बनी सनी लियोनी, हनी सिंह बोले- 'मछली जल की रानी है'

Published : Jan 29, 2019, 11:35 AM IST
जलपरी बनी सनी लियोनी, हनी सिंह बोले- 'मछली जल की रानी है'

सार

सनी लियोनी की एक तस्वीर साम आई है जिसमें वह जलपरी लग रही है। 

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी इंडस्ट्री में अपनी सुंदरता को लेकर अकर चर्चा में रहती हैं। या तो यह कह लिजीए की वह किसी परी से कम नहीं हैं। लेकिन जो सनी की तस्वीर हाल ही की सामने आई है उसमें वह परी नहीं बल्की जलपरी लग रही है। 

सनी का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को यह तस्वीर खुब पसंद आ ही रही है लेकिन इनके साथ एक ऐसा भी शख्स है जिसने सनी को देख गाना ही गाना शुरू कर दिया है। वो और कोई नहीं बल्की सनी के पूराने साथी और मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह है। 

हनी सिंह ने सनी को देख गाना गाया- 'मछली जल की रानी है...'। बता दें यह गाना हनी सिंह के अगला गाने का नाम है जो वह सनी के साथ लेकर आ रहे हैं। 'चार बोतल वोदका' जैसे हिट नंबर की यह सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से आपको एंटरटेन करने के लिए तैयार है।     

यो यो हनी सिंह का सुपरहिट सॉन्ग 'चार बोतल वोदका' आज भी हर पार्टी में जान डाल देता है। इस गाने में हनी सिंह और सनी लियोनी की जबरदस्त जोड़ी ने ऐसा धमाल मचाया था कि सालों बाद भी गाने की रंगत कम नहीं हुई। अब एक बार फिर से यह सिंगर और डांसर की जोड़ी अपने फैंस को झूमने पर मजबूर करने वाली है।

जानकारी के मुताबिक यह सुपरहिट जोड़ी अपकमिंग फिल्म ‘झूठा कहीं का’ के लिए शूट किया गया है। इस गाने की कहानी नर्सरी की कविता ‘मछली जल की रानी हैं’ पर आधारित होगा। गाने की शूटिंग थाईलैंड में पूरी हो गई है। 


 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....