2 महीने बाद फिर से लौटेंगे कपिल शर्मा टीवी शो में

By Neha Dogra  |  First Published Aug 13, 2018, 4:57 PM IST

2 महीने बाद फिर से टीवी पर धमाल मचाने आ रहे हैं कपिल शर्मा, इस बार कोई नया शो लेकर आएंगे या... 

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। कॉमिडी से सनसनी मचाने वाले कपिल शर्मा जल्द ही टीवी पर वापसी करने आ रहे हैं। साथ ही कपिल ने टीवी पर फिर से आने के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। काफी समय पहले से ही कपिल की तबीयत के बारे में यह खबरें आ रही थी की वह ठिक नहीं हैं। वहीं कपिल के एयरपोर्ट की तस्वीर उनके फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं थी। लेकिन अब कपिल की तबीयत ठिक हो गयी है और वह टीवी पर फिर से एंट्री लेने के लिए एक दम तैयार हैं।  

जानकारी के मुताबिक कपिल के करीबी सूत्रो बताया है की - 'कपिल ने अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने का ठान लिया है। कपिल न केवल अपना लाइफस्टाइल बदलना चाहते हैं बल्कि फिट भी होना चाहते हैं। खुद के लिए जल्द ही ट्रेनर रखने वाले हैं। कपिल अपने आने वाले शो के लिए कुछ शोचने में लगे हुए हैं और 2 महीने के अंदर दोबारा टीवी पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं।'

कपिल शर्मा का आखिरी शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' था। जो कि इस साल अप्रैल में बंद हो गया था। इस शो के बंद होने बाद से यह भी सुन्ने को मिला था कि कपिल शर्मा डिप्रेशन की बीमारी से जुझ रहे हैं। इतना ही नहीं कपिल से जुड़ी काफी खबरें भी सामने आई थी। जिसमें इक खबर यह भी थी जिसमें कपिल ने पत्रकार से गाली गलौच की थी। इसके बाद कपिल को जब भी कही मीडिया द्वारा देखा गया तो कपिल की हालत कुछ खास नहीं दिखी और साथ ही वह काफी बीमार लग रहे थे। 

फिलहाल यह देखना होगा कि कपिल 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' शो से ही वापसी करते हैं या फिर इस बार वह कोई नया शो लेकर आएंगे।  
 

click me!