mynation_hindi

वरुण-अनुष्का की फिल्म ‘सुई धागा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, कुछ इस अंदाज़ में नज़र आएंगे दोनों

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:36 AM IST
वरुण-अनुष्का की फिल्म ‘सुई धागा’ का ट्रेलर  हुआ रिलीज, कुछ इस अंदाज़ में नज़र आएंगे दोनों

सार

इस 3 मिनट के ट्रेलर में फिल्म की कहानी को बखूबी बयां कर के दिखाया गया है, वरुण अपने किरदार को बेहतरीन निभा रहे हैं लेकिन अनुष्का ने अपना किरदार...

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस 3 मिनट के ट्रेलर में फिल्म की कहानी को बखूबी बयां कर के दिखाया गया है। यह कहानी है ममता और मौजी की, जो ज‍िंदगी की ठोकर लगने के बाद खुद ही अपने सपनों को बुनते हैं। कड़ी मेहनत के बाद दोनों अपने सपनों को पूरा करते हैं।

फिल्म में वरुण और अनुष्का पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं। दोनों कलाकारो का फिल्म में देसी अंदाज देखने को मिलेगा। वरुण अपने किरदार को बेहतरीन निभा रहे हैं वहीं अनुष्का पहली बार नॉन ग्लैमरस लुक में द‍िख रही हैं। हालांकि ममता के किरदार में अनुष्का कपड़ो से तो गांव की लगती हैं, लेकिन उनके चेहरे का एक्सप्रेशन उनके किरदार से मैच करता नहीं दिख रहा है।

बता दें वरुण और अनुष्का पहली बार फिल्म में एक साथ देखने को मिलेंगे। फिल्म को शरत कटारिया ने डाएरेक्ट किया है। फिल्म की शूटिंग भोपाल, चंदेरी और दिल्ली में की गई है।

इस कहानी में ‘’मेक इन इंडिया’’ का एक स्पष्ट संदेश है और हाथो से बनाई जाने वाली चिज़ो को पारंपरिक रूपों को वापस लाने के विचार को प्रचारित करना है। वरुण ने एक इंटरव्यू में बताया, "गांधीजी से मोदीजी (नरेंद्र मोदी) तक, हमारे देश के नेताओं ने हमेशा भारत में ‘मेड’ के मंत्र का समर्थन किया है। सुई धागा फिल्म के द्वारा में लाखों लोगों तक मजोरंजन के रुप में पारंपरिक रूपों वापिस ला सकुंगा और मुझे इस बात का गर्व है।

यशराज बैनर तले बनी यह फिल्म एक फ्रेश स्टोरी के साथ परदे पर आ रही है। स्टोरी भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी है। फिल्म इसी साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....