देखिए 'आइटम गर्ल' बनकर कैसी लगती हैं बेबो

करीना कपूर के आइटम सोंग्स जो फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर जिनको बेबो के नाम से भी जाना जाता है वह इन दिनों अपने बेटे तैमूर के साथ व्यस्त हैं। करीना की आखिरी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ थी। करीना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अकसर धमाल करती दिखाई देती हैं, लेकिन फिल्मों के साथ-साथ करीना के गाने भी लोगों को बेहद पसंद आते हैं खासतौर से आइटम सोंग्स। करीना के आइटम सोंग्स लोगों को ठुमके लगाने पर मजबूर कर देते हैं। 

करीना को इंडस्ट्री में लंबा वक्त हो चुका है। बॉलीवुड के यूं तो कई अभिनेत्रियां हैं जिनके आइटम सोंग्स बॉलीवुड में मशहूर हैं लेकिन करीना भी पीछे नहीं हैं।  

बात करें उनके आइटम सोंग्स की तो वह फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। देखते हैं करीना के मशहूर गाने- 

1.मेरा नाम मेरी है

2. फेविकोल से

3. दिल मेरा मुफ्त का

4. ये मेरा दिल प्यार का दीवाना

5. बेबो

6. हलकट जवानी

7. मैं हीरोइन हूं

click me!