mynation_hindi

बर्थडे पर सपना चौधरी को मिला जबरदस्त सरप्राइज, खुशी से नाच उठी

Published : Sep 25, 2018, 01:57 PM IST
बर्थडे पर सपना चौधरी को मिला  जबरदस्त सरप्राइज, खुशी से नाच उठी

सार

जन्मदिन के मौके पर सपना को उनके भाई ने चौंकाने वाला सरप्राइज दिया है।

सपना चौधरी अब सिर्फ हरियाणा की सुपरहिट डांसर ही नहीं रह गई हैं बल्कि वह अब पूरे देश में मशहूर है। दिन प्रतिदिन सपना की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। 

सपना चौधरी का आज 28वां जन्मदिन है, सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 को रोहतक में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर सपना के घर वालों ने सपना को जबरदस्त सरप्राइज दिया है। बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो इंस्टग्राम पर खूब वायरल हो रही है।

वीडियो में सपना अपने भाई के साथ जबरदस्त अंदाज खुशी में ठुमके लगा रही हैं। घर को शानदार तरीके से सजाया हुआ है जिसे देख सपना खूब खुश हो गईं। सपना इतनी खुश थी कि अपने आप को केक काटते वक्त डांस करने से नहीं रोक पाई।

बात करें सपना के फिल्मी करियर की तो वह जल्द ही शुरू होने वाला है। सपना ने बॉलीवुड की फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' को साइन कर लिया है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और इस में विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और 'कसौटी जिंदगी की' की अभिनेत्री अंजू जाधव भी फिल्म में नजर आएंगी।

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद